नये वर्ष: भीड़ के आगमन को देखते हुए त्रिवेणी संग्रहालय में 5 बिस्तर वाला अस्पताल बनाया

महाकाल में 7, कालभैरव, मंगलनाथ मंदिर, सिद्धवट में 3 एम्बुलेंस लगाईं

उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में नये थर्टी फस्र्ट से लेकर 5 जनवरी तक बड़ी सं या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन को उमड़ेंगे। श्रद्धालुओं के बड़ी सं या में आगमन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपने स्तर पर डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी शनिवार 30 दिस बर से 5 जनवरी तक के लिये लगा दी है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये महाकालेश्वर मंदिर के अलावा कालभैरव, मंगलनाथ मंदिर और सिद्धवट पर तीन ए बुलेंसों को 24 घंटे के लिये तैनात किया है।

उज्जैन में नये वर्ष पर बड़ी संख्या में बाहरी श्रद्धालु भगवान महाकाल सहित अन्य देव दर्शन के लिये आयेंगे। इस दौरान भीड़ का बड़ा रेलमपेल मचा रहेगा। इस दौरान बीमार श्रद्धालुओं को उपचार की जरूरत भी पड़ेगी। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग उज्जैन ने महाकालेश्वर मंदिर में 40 डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई है, जोकि 24 घंटे अपनी सेवाएं श्रद्धालुओं को मुहैया करायेंगे।

महाकालेश्वर मंदिर के लिये 4 टीमें लगाई गई हैं। इनमें से एक टीम त्रिवेणी संग्रहालय में बनाये गये 5 बिस्तरीय अस्पताल में अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। दूसरी टीम मंदिर परिसर, तीसरी टीम मानसरोवर भवन, चौथी टीम महाकाल लोक कंट्रोल रूम पर अपनी सेवाएं देगी। इसकी शुरुआत शनिवार 30 दिस बर से की जा चुकी है।

चार मंदिरों में 8 एम्बुलेंसों को सेवा में लगाया

जिला प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि थर्टी फस्र्ट और नये वर्ष की 5 जनवरी तक लगभग 10 लाख श्रद्धालु भगवान महाकाल और अन्य मंदिरों के दर्शन के लिये पहुंच सकते हैं। इसी को देखते हुए 7 एम्बुलेंस महाकालेश्वर मंदिर, एक-एक एम्बुलेंस कालभैरव, मंगलनाथ और सिद्धवट घाट पर लगाई गई हैं। जोकि 24 घंटे तैनात रहेंगी। महाकालेश्वर मंदिर में ए बुलेंस सेवा 5 जनवरी तक चलेगी, जबकि उपरोक्त तीन मंदिरों में एम्बुलेंस सेवा 2 जनवरी तक ही चलेगी।

सीएम आगमन को देखते हुए तीन टीमें लगाईं

आज सीएम डॉ. मोहन यादव का उज्जैन आगमन हो सकता है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग उज्जैन ने डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की तीन टीमों को सेवा में लगाया है। तीन टीमों में से दो टीम सीएम के कारकेड में चलेंगी, तो एक टीम उनके भोजन टेस्टिंग के लिये संलग्र रहेगी।

Next Post

तराना में गैस एजेंसी पर चोरों ने बोला धावा

Sat Dec 30 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात तराना में गैस एजेंसी पर चोरों ने धावा बोला और ताला तोडक़र हजारों का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। एजेंसी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है। तराना थाना पुलिस ने बताया कि नाचनबोर […]
Tala toda