धांधली: कॉलोनाइजर ने दो से सौदा किया, तीसरे को प्लॉट की रजिस्ट्री

नगर निगम को भी दिया धोखा, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

उज्जैन, अग्निपथ। कानीपुरा में कॉलोनी काटने वाली एक डेवलपर्स कंपनी पर सिविल ठेकेदार ने गंभीर आरोप लगाया है। मंगलवार को एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल सेे शिकायत की है कि चार कॉलोनाईजर ने करीब आठ साल पहले उस सहित दो लोगों से एक प्लाट का सौदा कर दिया। बाद में निगम में बंधक रखा वहीं प्लाट चौथे को बेंच दिया।

रविंद्रनाथ टैगोर मार्ग निवासी ठेकेदार निलेश पिता रामचंद्र बिलोदिया ने जनसुनवाई में एसपी शुक्ल से नयापुरा के अश्विन पिता अभय मेहता, फाजलपुरा के अश्विन पिता महेंद्र कासलीवाल, रामेश्वर पिता रामकिशन खंडेलवाल व मकोडिय़ा आम के गौरव पिता अशोक गर्ग की शिकायत की। बताया कि पद्मावती डेवलपर्स कंपनी संचालक कॉलोनाईजर्स ने कानीपुरा में कॉलोनी काटी।

यहां नयापुरा के राजेंद्र पिता अशोक मेहता ने 18 नवंबर 2012 को 6.51 लाख रुपए में 34 नंबर प्लाट बुक किया था। तीन किश्तों में 4.95 लाख रुपए देने के बाद कॉलोनाइजर एनओसी नहीं मिलने का कहकर टालने रजिस्ट्री टालते रहे। राजेंद्र द्वारा मुख्तयारआम बनाने पर उन्होंने खोजबीन की तो पता चला कॉलोनाइजर्स ने 18 नवंबर को ही उक्त प्लाट का रीना पति प्रेमचंद देवड़ा को भी सौंदा किया था। बाद में निगम में बंधक रखा और बंधन के दौरान ही प्लाट की पिपलीनाका निवासी विजय पिता सत्यनारायण शर्मा को रजिस्ट्री कर दी।

कार्रवाई नहीं तो सीएम को शिकायत

सर्वविदित है कि शासन के आदेश पर प्रशासन भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। इस मामले में बिलोदिया सूचना के अधिकार के तहत कॉलोनाइजर द्वारा की गई धांधली से संबंधित सभी दस्तावेज जुटाकर वर्ष 2020 से थाने से लेकर आईजी तक के चक्कर काट रहे हैं। बावजूद न्याय नहीं मिलने पर जनसुनवाई में भी शिकायत कर दी। बिलोदिया ने बताया कि अब भी कॉलोनाइजर पर केस दर्ज नहीं किया जाता है तो वह मुख्यमंत्री के आने पर उनसे गुहार लगाएंगे।

कासलीवाल पर पूर्व में भी आरोप

याद रहे अश्विन कासलीवाल ने मक्सीरोड पर भी दो अवैध कॉलोनी बनाई है। पंवासा में बनाई कॉलोनी में रह रहे कॉलोनीवासियों ने हाल ही में उसके खिलाफ शिकायत की थी कि कासलीवाल ने झांसा देकर उन्हें प्लाट बेंचे,लेकिन सडक़ें तक नहीं बनी। वह कीचड़ में रहने को मजबूर हैं। हालांकि इस मामले में बिलोदिया ने बताया कि कासलीवाल व मेहता ने कानीपुरा की कॉलोनी से अब पल्ला झाड़ लिया।

Next Post

बार एसोसिएशन कैंपस का बिजली कनेक्शन काटा,11 लाख का बिल बाकी

Tue Feb 2 , 2021
चार दिन से लाइट नहीं होने पर अभिभाषक परेशान उज्जैन, अग्निपथ। बार एसोसिएशन कैंपस में अभिभाषक चार दिन से बिजली नहीं होने पर काम नहीं कर पा रहे है। वजह 11 लाख का बिल बकाया होने पर विद्युत कंपनी ने कनेक्शन काट रखा है। संघ के पदाधिकारी मामला जल्द सुलझाने […]