लोग हुए परेशान, ड्रायवरों की हड़ताल के कारण पेट्रोल पंप पर भी लगी कतार
उज्जैन, अग्निपथ। केन्द्र सरकार द्वारा वाहन दुर्घटना को लेकर बनाए गए नये कानून का ड्रायवरों द्वारा देशव्यापी विरोध कर हड़ताल की जा रही है। इसका असर नए वर्ष की सुबह शहर में देखने को मिला। नानाखेड़ा और देवासगेट बस स्टेण्ड से संचालित होने वाली बसें सडक़ों पर नहीं उतरी। वहीं हड़ताली ड्रायवरों ने मैजिक, ऑटो, ई रिक्शा का संचालन भी शहर में नहीं होने दिया जिससे शहर के साथ साथ देश भर से उज्जैन दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के पेट्रोल पंप पर भी बड़ी संख्या में लोगों की कतार देखी गई।
केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में ड्रायवरों ने सोमवार को सुबह नानाखेड़ा बस स्टैंड पर बसों को खड़ी करने के बाद ड्रायवर चौराहे पर एकत्रित हो गये। लोग यहां इंदौर जाने के लिये बस की तलाश में पहुंचे, उन्हें ड्रायवरों ने हड़ताल की जानकारी दी तो उक्त लोग बस के अलावा वैकल्पिक वाहन की तलाश में लग गये। देवासगेट बस स्टैंड पर भी आक्रोशित ड्रायवरों द्वारा अंतर प्रांतीय बसों को रोका गया, हालांकि अधिकांश बसें इंदौर की तरफ जाने वाली थीं और उनके ड्रायवरों ने इंदौर में सवारी उतारकर बस वहीं खड़ी करने का आश्वासन दिया तो उन्हें आगे जाने दिया।
प्रायवेट कार, तूफान सहित अन्य वाहनों को हड़ताल करने वाले ड्रायवरों ने रोका और समझाइश दी कि यदि वाहन टैक्सी के रूप में चला रहे हो तो खड़ा कर दो। बस वालों की हड़ताल के बाद जहाँ बाहर से आए श्रद्धालु परेशान हुए, वहीं ट्रक चालकों ने इंदौर रोड टोल नाके पर चक्काजाम कर दिया, इसके बाद त्रिवेणी मंदिर तक जाम लग गया और हजारों वाहन मार्ग में खड़े हो गए।
इस बात की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और हड़ताली ट्रक चालकों से चर्चा करने के बाद जाम खुलवाया। यहां से जाम खुलने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई लेकिन पंथपिपलई और निनौरा स्थित टोल नाके में भी ड्राइवरों ने करीब दो घंटे तक चक्काजाम किया। पूरे इंदौर रोड पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।
पेट्रोल पंप पर वाहनों की कतार लगी
ड्रायवरों की हड़ताल के कारण पेट्रोल पंप पर भी सुबह से ही वाहन चालकों की भीड़ लग गई थी। शहर के सभी पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। लोगों को अंदेशा है कि यदि ड्रायवरों की हड़ताल लंबी चली तो पेट्रोल पंप तक पेट्रोल नही पहुंचेगा। लिहाजा वाहन मालिकों ने पेट्रोल रिर्जव में भरवाने के लिए पंप पर पहुंचे। पेट्रोल पंप पर मौजूदा स्टाक तक पेट्रोल वाहनों में दिया जा रहा है।