कार चालक ने पैदल गुजर रहे 2 लोगों को कुचला; एक की मौत

मक्सी रोड पर हादसा, दूसरा घायल

उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड पर सोमवार सुबह कोहरे के बीच तेजगति से दौड़ती कार ने पैदल गुजर रहे 2 लोगों को कुचल दिया। दुर्घटना में एक की मौके पर मौत हो गई। दूसरा घायल हुआ है।

पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि शंकरपुर पंचकुआ क्षेत्र में रहने वाला बाबू पिता गफूर खां (60) क्षेत्र की ही मस्जिद में सुबह नमाज पढऩे पहुंचा था। जहां से 9 बजे के लगभग वह मस्जिद के हाफिज मेहबूब के साथ पैदल घर की ओर लौट रहा था। शंकरपुर में पीछे से तेजगति में आई अज्ञात कार ने दोनों को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर मौके से भाग निकला।

दोनों घायलों को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, घटनास्थल पर बाबू खां की मौत हो चुकी थी। मेहबूब घायल था। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। दुर्घटना की जानकारी लगते ही मृतक और घायल के परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। मामले में मर्ग कायम कर घायल के बयान दर्ज किये गये और मृतक का पोस्टमार्टम कराया।

पुलिस के अनुसार सुबह कोहरा अधिक होने से कार का कुछ पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों से भी कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मामले में जांच की जा रही है।

कुशलपुरा और नेहरूनगर के युवकों ने लगाई फांसी

उज्जैन, अग्निपथ। रविवार रात पूरा शहर नववर्ष के जश्न में डूबा था, इस बीच कुशलपुरा और नेहरूनगर में रहने वाले युवको ने फांसी लगा ली। दोनों को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि कुशलपुरा में रहने वाला जयंत पिता महेश सूर्यवंशी (22) इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। देर रात परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा और उतारने के बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर चले गये, जहां से देर रात शव जिला अस्पताल लाया गया। जयंत ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यो कि इसी वजह सामने नहीं आ पाई है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

रात डेढ़ बजे के लगभग नीलगंगा थाना क्षेत्र के नेहरूनगर में भी रतनलाल पिता हीरालाल धवन ने घर में फांसी लगा ली। परिजन कमरे में पहुंचे तो उसे लटका देखा। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच के बाद देर रात शव जिला अस्पताल लेकर पहुंची। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। संभावना जताई गई है कि आर्थिक परेशानी के चलते रतनलाल ने मौत को गले लगाया है।

होटलकर्मी की मिली लाश

देवासगेट बस स्टेंड पर होटल में काम करने वाले नरेश पिता खूबचंद केवट (50) की सोमवार सुबह होटल के बाहर से लाश मिली। नरेश गुना का रहने वाला था और काफी समय से होटल पर काम कर रहा था। रात में होटल के बाहर ही सोता था। देवासगेट पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया है। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की संभावना जताई है। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा।

Next Post

इंदौर रोड मनसा रिसोर्ट पर नववर्ष की पार्टी में हंगामा

Mon Jan 1 , 2024
बजरंग दल ने जताया विरोध, पुलिस पहुंची मौके पर उज्जैन, अग्निपथ। नववर्ष के आगाज और पुराने वर्ष की बिदाई के जश्न में रविवार-सोमवार रात इंदौर रोड स्थित होटल मनसा रिसोर्ट में आयोजित पार्टी का बजरंग दल ने जमकर विरोध किया। जिसके चलते हंगामे की स्थिति बन गई। विवाद की जानकारी […]