अत्यावश्यक सेवाओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहे-संभागायुक्त

वाहन चालकों की हड़ताल के मद्देनजर संभागायुक्त और आईजी ने बैठक की

उज्जैन, अग्निपथ। वाहन चालकों की हड़ताल के मद्देनजर सोमवार को संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल और आईजी संतोष कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में रिटेल और थोक सब्जी, फल, अनाज मंडी, बस ऑपरेटर संघ के ट्रांसपोटर्स के साथ बैठक की।

बैठक में संभागायुक्त डॉ.गोयल ने कहा कि संभाग में अत्यावश्यक सेवाओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। सोशल मीडिया ग्रुप पर किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिया जाये। साथ ही ऐसी अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। शासकीय बसों का संचालन निरन्तर किया जाये। आमजन को किसी भी तरह की असुविधा या परेशानी न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।

बैठक में जानकारी दी गई कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है तथा उनकी आपूर्ति भी निरन्तर की जा रही है। अत्यावश्यक वस्तुओं के परिवहन को सुरक्षा उपलब्ध कराई जायेगी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी निरन्तर क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।

अत्यावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के मद्देनजर किसी भी तरह की समस्या अथवा शिकायत दर्ज करने के लिये कंट्रोल रूम प्रारम्भ किया गया है। कंट्रोल रूम में 0734-2513512 पर सम्पर्क किया जा सकता है। शासकीय और संविदा कर्मचारी हड़ताल में लिप्त न हो।

बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत मृणाल मीना, एडीएम अनुकूल जैन, सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Next Post

प्रदेश में सबसे पहले उज्जैन में मेंटल हेल्थ बोर्ड गठित होगा

Mon Jan 1 , 2024
चरक अस्पताल की छठी मंजिल पर बनेगा आफिस, जज, साइकेट्रिस्ट, मेडिकल आफिसर, एनजीओ रहेगा शामिल उज्जैन, अग्निपथ। प्रदेश सरकार अब मेंटल हेल्थ बोर्ड गठित करने जा रही है। प्रदेश के हर जिले में इस तरह के बोर्ड का गठन किया जायेगा। इसके लिये प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिल चुकी […]