उज्जैन, अग्निपथ। नववर्ष 2024 के स्वागत में उज्जैन की प्रसिद्ध मां गढ़ कालिका फलों की वाटिका में विराजी। मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर प्रांगण में अंदर से लेकर बाहर तक हजारों फलों व पेड़-पौधों से सजावट कर वाटिका बनाई गई। मां गढक़ालिका का जरी के वस्त्रों एवं चांदी केे आभूषण पहनाकर शृंगार किया गया।
नववर्ष के उपलक्ष्य में मां गढक़ालिका को 151 तरह के मीठे-नमकीन आदि पकवानों का महाभोग लगाया गया। दिनभर इस दिव्य झांकी के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु मां गढक़ालिका के दरबार में उमड़े। शाम को ढोल-ढमाकों के साथ पुजारी महंत करिश्मा नाथ ने महाआरती की। श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। मंदिर में की गई रंगीन रोशनी की सजावट देखते ही बन रही थी। रात तक भक्तों का तांता लगा रहा।
खेड़ापति हनुमान मन्दिर पर 3 दिवसीय आयोजन आज से
उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ जेल तिराहा स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मन्दिर पर तीन दिवसीय हनुमान अष्टमी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
मंदिर पुजारी पं.रामा गुरू के अनुसार आज 2 जनवरी 2024 को प्रात: 11 बजे श्री लुम्पेश्वर महादेव मंदिर पर अभिषेक पूजन होगा। 3 जनवरी को प्रात: 10 बजे अखण्ड रामायण पाठ आरंभ होकर 4 जनवरी 2024 को प्रात: 10 बजे रामायण पाठ की पुर्णाहुति होगी।
गुरूवार को हनुमान अष्टमी पर्व पर चित्ताकर्षक श्रृंगार किया जायेगा व श्री रामायण पाठ की पुर्णाहुति पर प्रात: 10 बजे से 11 क्विंटल चुरमा व भजिये प्रसाद का वितरण किया जायेगा। संध्या 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम की आकर्षक, रंगारंग प्रस्तुति व सम्मान समारोह होगा। रामा गुरू ने नगर की धर्मप्राण जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।