कानून हाथ में न लेने की समझाईश देने के लिए बुलाया, कलेक्टर से ही बदसलूकी करने लगे वाहन चालक

कलेक्टर ने कहा औकात क्या है तुम्हारी, वाहन चालक ने मांगी माफी

शाजापुर, अग्निपथ। हिट एंड रन एक्ट के विरोध में सडक़ों पर हंगामा कर रहे वाहन चालक अब जनता की परेशानी की वजह बनने लगे हैं जो आने-जाने वाले वाहन चालकों और उनमें बैठी सवारियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। इसे रोकने और कानून हाथ में न लेने की समझाईश देने के लिए जब कलेक्टर ने वाहन चालकों की बैठक बुलवाई तो वाहन चालक उनसे ही बदसलूकी करने लगा और कहा कि अच्छे से बोलो। इस पर कलेक्टर भडक़ गए और कहा कि औकात क्या है तुम्हारी।

मंगलवार को कलेक्टर ने वाहन चालकों को समझाईश के लिए बुलवाया और कहा कि आप लोगो की बात सुनने के लिए ही यहां बुलाया है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कानून हाथ में कोई नहीं लेगा। इस पर एक वाहन चालक बोला कि अच्छे से बोलो। इस पर कलेक्टर भडक़ गए और कहा कि कहा गलत क्या है। समझ क्या रखा है, क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है। ड्राइवर ने कहा यही लड़ाई है हमारी कोई औकात नहीं है। कलेक्टर ने कहा लड़ाई ऐसे नहीं होती है। कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न लें,आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है। इसके बाद मीटिंग हाल में सन्नाटा छा गया। हालांकि कुछ देर बाद ड्रायवर ने कलेक्टर किशोर कन्याल से माफी भी मांगी।

आमजनों को हो रही परेशानी

वाहन चालकों की हड़ताल के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और पेट्रोल-डीजल की किल्ल्त भी हो रही है। वहीं एक दिन पूर्व भी वाहन चालकों ने हाईवे पर जमकर हंगामा किया था और वाहनों को रोका था जिससे वाहनों में शामिल महिलाएं और बच्चे भी काफी परेशान हुए थे। तो दूसरे दिन भी वाहन चालको की हड़ताल जारी रही। यही वजह थी कि प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया और वाहन चालकों को समझाईश देने के लिए बैठक बुलवाई थी।

हड़ताल में शामिल नहीं हुए तो फोड़े ट्रक के कांच, जलाने की भी दी धमकी

हड़ताल को लेकर वाहन चालक अन्य वाहन चालकों के साथ भी बदसलूकी और उन्हें नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया जिसमें फरियादी एजाज पिता सादिक मोहम्मद निवासी सदर कलोनी ने बताया कि वह ड्रायवरी का काम करता है। मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे जब वह मंडी में ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी-1684 को लेकर प्याज की गाड़ी भरने जा रहा था।

उसी समय नहर के पास आयान उद्दीन, समीर खा, रईस उद्दीन ने उसकी गाड़ी के सामने आ गए और रास्ता रोक दिया। इसके बाद इन लोगों ने ट्रक पर पत्थर बरसाए जिससे ट्रक के दोनो शीशे टूट गए। इसके बाद तीनो ने एजाज के साथ मारपीट की और धमकी दी कि यदि मंडी में गाड़ी लगाएगा तो जान से मार देंगे। एजाज ने बताया कि वह हड़ताल में शामिल नहीं हुआ तो इन लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया। एजाज ने बताया कि एक दिन पहले भी इन लोगों ने ट्रक मे आग लगाने की भी धमकी दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 341, 427, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

इनका कहना

चालकों को बैठक कर समझाइश दी जा रही थी। इसी बीच एक चालक ने गलत तरीके से बात की, जिसको लेकर मुझे उन्हें समझाना पड़ा। – किशोर कन्याल, कलेक्टर-शाजापुर

Next Post

उज्जैन: कामकाज संभालते ही नए कलेक्टर एक्शन मोड में

Tue Jan 2 , 2024
ड्राइवर हड़ताल के असर की समीक्षा कर लोगों की परेशानी दूर करने के निर्देश दिये, तुंरत बाद जनसुनवाई की उज्जैन, (एस.एन. शर्मा) अग्निपथ। नवागत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने 2 दिसंबर को पद पर ग्रहण करने के तत्काल बाद सभी अधिकारियों से भेंट करने के बाद चर्चा के दौरान नागरिकों […]