उज्जैन: कामकाज संभालते ही नए कलेक्टर एक्शन मोड में

ड्राइवर हड़ताल के असर की समीक्षा कर लोगों की परेशानी दूर करने के निर्देश दिये, तुंरत बाद जनसुनवाई की

उज्जैन, (एस.एन. शर्मा) अग्निपथ। नवागत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने 2 दिसंबर को पद पर ग्रहण करने के तत्काल बाद सभी अधिकारियों से भेंट करने के बाद चर्चा के दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार पेट्रोल डीजल एवं अन्य अत्यावश्यक वस्तुओं की प्राप्ति में किसी भी प्रकार का विलंब ना हो इसमें किसी भी प्रकार की अड़चन पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए इसके इसके पश्चात आम लोगों की जन समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई में अधिकारियों को समस्या हल करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर नीरज सिंह नए सभा कक्ष में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एडीएम अनुकूल जैन जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीणा एसडीएम शहर श्री गर्ग ग्रामीण एसडीएम श्री जैन खाद्य नियंत्रक आरटीओ आदि से कानूनी व्यवस्था आदि की चर्चा करते हुए अपने कार्य शैली अनुसार निर्देशित किया कि नागरिकों को सभी अत्यावश्यक वस्तुएं आसानी से उपलब्ध कराई जाएं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो।

बैठक में एडीएम अनुकूल जैन बताया कि सभी अत्यावश्यक वस्तु की सप्लाई में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आ रही है जिले की सभी मंदिरों में खाद्यान्न सब्जी आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है इसी प्रकार दूध आदि का वितरण भी दूध व्यवसाययों एवं दुग्ध संघ द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा आरटीओ को निर्देशित किया गया कि वह संबंधित सभी वाहन चालकों की एक बैठक लेकर उन्हें वस्तुओं की सप्लाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे की जिले में किसी भी प्रकार की परेशानी आम नागरिकों को ना हो।

खाद्य नियंत्रक से पेट्रोल डीजल की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि वह पेट्रोल पंपों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें और आम लोगों को पेट्रोल डीजल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करें।

नवागत कलेक्टर द्वारा जन समस्याओं का निराकरण

कलेक्टर द्वारा प्रथम जनसुनवाई में नागरिकों की जन समस्याओं को जनसुनवाई में सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याओं का निराकरण किसी प्रकार का विलंब ना हो। नव वर्ष 2024 की प्रथम जनसुनवाई में पूर्व की तरह नागरिकों की भीड़ कम रही। जनसुनवाई में कल 32 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें से 12 प्रकरणों का संबंधित विभागों को निराकरण हेतु भेजने के बाद 20 प्रकरण जन आकांक्षा पोर्टल पर दर्ज किए गए।

  • जनसुनवाई में संतोष सोनी नयापुरा निवासी ने आवेदन दिया कि उनका लिवर खराब होने से इसका इलाज अहमदाबाद में करवाने हेतु आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए इस पर कलेक्टर द्वारा सामान्य शाखा के प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
  • इसी प्रकार शहर के अभिषेक गायकवाड द्वारा उनके पिता की मृत्यु दुर्घटना में होने के बाद संबल योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाने की बात कहने पर नगर निगम के झोनल अधिकारी को राशि उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
  • दीपा लालचंदानी ने आवेदन देते हुए कहा कि उनके पति का काफी समय से स्वास्थ्य खराब हुए हैं डॉक्टरों द्वारा ब्रेन में ट्यूमर का होना बताया गया है मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से आयुष्मान योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता एवं इलाज की व्यवस्था कराई जाए इस पर एसडीएम शहर गर्ग को कार्यवाही करने को कहा।
  • ग्रामीण क्षेत्र महिदपुर निवासी अर्जुन शर्मा द्वारा ग्राम खेड़ा खजुरिया के हायर सेकेंडरी स्कूल के जमीन पर कई वर्षों से लगी अवैध गुमटियों को हटाए जाने एवं महिदपुर के ही पीयूष सकलेचा द्वारा गंगावाडी क्षेत्र में शासकीय भूमि पर संचालित अवैध ईंट-भट्टे को हटाए जाने हेतु आवेदन दिए।
  • वही घटिया निवासी कालू पिता मांगीलाल द्वारा उनकी जमीन पर एक दबंग व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर उनके कुए में जबरदस्ती मोटर डालकर पानी का उपयोग किया जा रहा है।

उपरोक्त सभी शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

वाहन संचालन में अवरोध पैदा कर रहे 19 ड्राइवर के लाइसेंस निरस्त

हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे ड्राइवरो द्वारा ट्रक बस आदि वाहन चलाने वाले ड्राइवर को रोकने एवं वाहन की चाबी छीन लेने की शिकायत पर आरटीओ द्वारा कलेक्टर एवं कमिश्नर के आदेश पर 19 ड्राइवर के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी विभाग के पास लगभग 200 ऐसे ड्राइवर की सूची उपलब्ध है जिनके द्वारा आवश्यक वस्तुओं के संचालन में अवरोध पैदा किया जा रहा है आगामी कार्रवाई में इन सभी के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। कलेक्टर के निर्देश पर सभी ड्राइवर के मोबाइल नंबर पर यह मैसेज भी डाला जाएगा कि वह आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं के संचालन में सहयोग करें एवं जरूरी होने पर इस प्रकार का प्रचार प्रसार भी ध्वनि विस्तारक यंत्रों के द्वारा किया जाएगा। आम नागरिक को यदि ऐसी कोई शिकायत वाहन संचालन में मिलती है तो वह इसकी शिकायत आरटीओ एवं कंट्रोल रूम पर कर सकता है।

वाहन चालकों की हड़ताल के मद्देनजर कंट्रोल रूम बनाया

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अनुकूल जैन ने वर्तमान में वाहन चालकों की हड़ताल को दृष्टिगत रखते हुए जिले में वाहनों के आवागमन, दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति, शांति और कानून व्यवस्था से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम का गठन किया है।

कंट्रोलरूम का फोन नं.- 0734-2513512 है। डिप्टी कलेक्टर धीरेन्द्र पाराशर (मो.- 9425364166) को कंट्रोलरूम का नोडल अधिकारी तथा जिला आपूर्ति नियंत्रक नुज़हत बकाई (मो.- 9425661087) एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा (मो.- 7000534118) को कंट्रोल रूम का सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कंट्रोल रूम प्रशासनिक संकुल भवन के कक्ष क्रमांक 214 में चौबीस घंटे संचालित किया जायेगा। इसमें अनुरेखक भू-अभिलेखक राकेश रावल (मो. -7000862787) व सहायक ग्रेड-3 महिला एवं बाल विकास विभाग संदीप मिश्रा (मों.- 9752301005) की ड्यूटी प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक लगाई गई है।

अनुरेखक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संदीप पंडित (मो.- 9827617268) व सहायक ग्रेड-3 यूडीए अजय यादव (मो.- 9179397197) की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है।

सहायक ग्रेड-3 जल संसाधन विभाग रमेशचन्द्र राठौर (मो. 9406822058) व वरिष्ठ सहायक गृह निर्माण मण्डल अजय गोसर (मो.- 9098287566) की ड्यूटी रात्रि 10 से प्रात: 6 बजे तक लगाई गयी है। इसके अतिरिक्त सहायक ग्रेड-3 महिला एवं बाल विकास विभाग मुकेश मालवीय (मो. 8959074898) को रिज़र्व में रखा गया है।

Next Post

पति और जेठ को गोली मारने वाली महिला को भेजा जेल

Tue Jan 2 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। पति और जेठ को गोली मारने वाली महिला को मंगलवार दोपहर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। न्यायालय ने महिला को जेल भेजने का आदेश जारी कर दिया। महिला के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। इंगोरिया थाना […]