जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय ने विजेता 

15 से अधिक महाविद्यालयों के 200 से अधिक छात्रों ने की सहभागिता की

उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग अर्न्तमहाविद्यालयीन जिला स्तरीय क्रिकेट पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन श्री राज राजेन्द्र जयंतसेन सूरि शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन द्वारा पी.जी.बी.टी खेल मैदान में किया गया।

संस्था प्राचार्य डॉ. विद्या जोशी, संस्था निदेशक डॉ. बी.के. मेहता ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में उज्जैन जिले के 15 से अधिक महाविद्यालयों से लगभग 200 से अधिक छात्रों ने सहभागिता की। उक्त प्रतियोगिता मे फायनल मुकाबला अध्ययनशाला वि.वि.वि. एवं शास. माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय उज्जैन के मध्य खेला गया जिसमें शास. माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय ने विजेता का खिताब जिता वही अध्ययनशाला वि.वि.वि. उपविजेता रहा।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम वि.वि. की भूगर्भ अध्ययनशाला के प्राध्यापक एवं पूर्व निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ. पवनेन्द्र नाथ तिवारी, क्रिकेट संघ से सुरेन्द्र काबरा, नितिन श्रीवास्तव, प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के रूप में आर.के. कौरव, संयोजक के रूप में संगीता कार्लेकर, संजीत राय व चयन समिति सदस्य के रूप में डॉ. निधि वर्मा, डॉ. नमन सारस्वत, प्रवेश यादव, नरेन्द्र गर्ग, संजय पाण्डे, विकास श्रीवास्तव उपस्थित सदस्यों द्वारा ट्राफी प्रदान की गई ।

चयनित खिलाडी संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उज्जैन जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी राहुल बारोड़ द्वारा किया गया। यह जानकारी शेखर पाठक व अविनाश ललावत द्वारा दी गई।

Next Post

महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित

Tue Jan 2 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक मेला महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत मंगलवार को रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयेाजित की गई जिसमें महिला प्रतिभागीयों द्वारा रंगोली एवं मेहंदी बनाई गई। निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा उक्त प्रतियोगीताओं का अवलोकन किया गया एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन विजेताओं की घोषणा की। राम मंदिर […]