उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक मेला महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत मंगलवार को रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयेाजित की गई जिसमें महिला प्रतिभागीयों द्वारा रंगोली एवं मेहंदी बनाई गई।
निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा उक्त प्रतियोगीताओं का अवलोकन किया गया एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन विजेताओं की घोषणा की। राम मंदिर पर आधारित रंगोली एवं मेहंदी आकर्षण का केन्द्र रही।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती रेखा मोदी, द्वितीय महक शाह, तृतीय गुनगुन सेन एवं प्रोत्साहन छवी पोरवाल एवं मेहंदी प्रतियोगीता में प्रथम सुश्री स्नेहा आंजना, द्वितीय सुश्री रोमा सोलंकी, तृतीय सुश्री लक्ष्मी पंवार एवं प्रोत्साहन नंदनी अग्रवाल रही। इस अवसर पर समिति संयोजक श्रीमती नीलम राजा कालरा, सहसंयोजक श्रीमती बबीता गौड, श्रीमती आभा कुशवाह, एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी उपस्थित रहे।
नकारात्मक विचारों, आदतों को छोडऩे का सकंल्प
उज्जैन, अग्निपथ। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा नववर्ष हर्षो उल्लास से मनाया गया। जिसमें पूराने वर्ष में अपनी बुराई को विदाई और अच्छाई को धारणा करने का दृढ़ संकल्प लिया, नये वर्ष के आगमन पर केक काटा गया। इस दौरान सैकड़ो उज्जैन वासियों ने परमात्मा के सामने अपने नकारात्मक विचारों तथा आदतों को छोडने का और सकारात्मक विचारो एंव मानवीय मुल्यों को अपनाने का दृढ़ सकंल्प किया।
राजयोगीनी ऊषा दीदी ने सभी को नये वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि साहस को अपना साथी बनालो तो हर कर्म में सफलता मिलती रहेगी। आपने परमात्मा के द्वारा बताये गये श्रेष्ठ कर्मो को करने पर प्रकाश डाला। जो बुरी आदत हमारे संस्कार बन गये है उन्हे हमें छोडना है। आज उन सभी बुरी आदतो को बिते साल के साथ उसे भी विदाई दे दो, जिससे हमारा नया वर्ष मंगलकारी शुभकारी हो जायेगा।
इस कार्यक्रम में संगीतकार हरिश मोयल सपरिवार उपस्थित हुए। आपने अपने संगीत कला द्वारा आने वाले वर्ष का आगाज किया।