महाकाल मंदिर में विदेशी दर्शनार्थी को कुत्ते ने काटा

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में कुत्ते ने इटली में रहने वाले एक विदेशी बुजुर्ग दर्शनार्थी को कुत्ते ने काट लिया। जिसे तुरंत एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

मंगलवार को अपने परिवार के साथ इटली से आए हुए 76 वर्षीय एड्रोसोन फिंची को एक कुत्ते ने महाकाल मंदिर क्षेत्र में काट लिया। इसके बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के ईएमटी स्टाफ नरेंद द्वारा उन्हें फस्र्ट एड देने के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया। फिंचि को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। इससे पहले भी कई बार कुत्तो ने भक्तो को काटा है।

महाकाल मंदिर परिसर और महाकाल लोक में कुत्तो द्वारा भक्तों को काटने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। श्रावण माह में भी कई भक्तों को मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान कुत्तों ने काटा था। इसकी शिकायत मंदिर प्रशासन ने नगर निगम को दी थी। लेकिन इसके बाद भी निगम की टीम ने इस और ध्यान नहीं दिया। महाकाल मंदिर और महाकाल लोक में एक दर्जन से अधिक कुत्तों का आतंक है। जिन्हे जल्द दूर किया जाना जरुरी है।

देवदर्शन के लिए उज्जैन आये इंदौर के युवक की चायना डोर से नाक कटी

उज्जैन, अग्निपथ। प्रतिबंधित चायना डोर से मंगलवार सुबह फिर एक हादसा हो गया। इंदौर के युवक की नाक कट गई। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां से परिजन इंदौर लेकर गये है। अब पुलिस छतों-घरों में प्रतिबंधित डोर की तलाश का अभियान चलाएगी।

ujjain china dor victimइंदौर के हवा बंगला क्षेत्र का रहने वाला तरूण पिता राजू राव सिंगारे (30) सोमवार का नववर्ष होने पर परिवार (2 बच्चों और पत्नी) के साथ बाईक से आया था। दिनभर देवदर्शन किये और रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह 10 बजे इंदौर जाने के लिये निकला। हरिफाटक ब्रिज से इंदौररोड की ओर जाते समय अचानक चायना डोर उसके चेहरे पर आ गई। वह बच पाता और बाइक रोकता, उसकी नाक और होंठ का हिस्सा कट गया।

पत्नी और बच्चे घबरा गये, लोगों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए टांके लगाये। कुछ देर बाद तरूण को पत्नी इंदौर लेकर रवाना हो गई। 10 दिन पहले भी प्रतिबंधित डोर से एक युवक के साथ हादसा होना सामने आया था, लेकिन गंभीर चोंट नही लगी थी।

छतों पर दबिश देगी पुलिस की टीमे

14-15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। इससे पहले पतंगबाजी का दौर शुरू हो चुका है। चायना डोर पर प्रतिबंध लगा हुआ, आगे से कोई हादसा ना इसको लेकर पुलिस की टीमें एक-दो दिन में बड़े स्तर पर सर्चिंग अभियान की शुरूआत करेगी। और घरों की छतों से होने वाली पतंगबाजी को देख प्रतिबंधित डोर की तलाश में दबिश देगी। पतंग बाजार के साथ ही पुलिस ऐसे स्थानों पर नजर रखेगी, जहां पिछले वर्ष चायना डोर को लेकर कार्रवाई की गई है।

Next Post

पिता ने मारे थे बेटे को चाकू चक्रतीर्थ से शव ले लाई पुलिस

Tue Jan 2 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। बीती शाम चक्रतीर्थ पर युवक के अंतिम संस्कार की तैयारी परिवार द्वारा की जा रही थी। मामला संदिग्ध होने की सूचना पर पुलिस श्मशान पहुंच गई। शव जिला अस्पताल लाया गया। मृतक के पेट पर चाकू के निशान थे। परिजनों से पूछताछ शुरू की गई। देर शाम सामने […]