पिता ने मारे थे बेटे को चाकू चक्रतीर्थ से शव ले लाई पुलिस

उज्जैन, अग्निपथ। बीती शाम चक्रतीर्थ पर युवक के अंतिम संस्कार की तैयारी परिवार द्वारा की जा रही थी। मामला संदिग्ध होने की सूचना पर पुलिस श्मशान पहुंच गई। शव जिला अस्पताल लाया गया। मृतक के पेट पर चाकू के निशान थे। परिजनों से पूछताछ शुरू की गई। देर शाम सामने आया कि पिता ने रात में विवाद होने पर चाकू मारे थे। पुलिस ने पिता की तलाश शुरू कर दी है।

जयसिंहपुरा में रहने वाला संजू पिता कैलाश चौहान (26) मिस्त्री का काम करता था। वह शराब पीने का आदी था। मंगलवार सुबह उसकी घर पर ही मौत हो गई। परिजनों ने उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की और रिश्तेदारों को सूचना देने के बाद शाम 5 बजे के लगभग शव अंतिम संस्कार के लिये चक्रतीर्थ लेकर पहुंच गये। इसी बीच महाकाल पुलिस को सूचना मिली कि मामला हत्या का है, परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे है।

मृतक के पेट में चाकू के तीन घाव

टीआई अजय वर्मा टीम के साथ चक्रतीर्थ पहुंचे और शव को जिला अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम कक्ष में मृतक के पेट पर चाकू के 2 से 3 घाव होना सामने आये। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर सख्ती के साथ मृतक के भाई, मां से पूछताछ शुरू की। घटनाक्रम हत्या का होना सामने आया। मृतक को उसके पिता ने चाकू मारे थे। पुलिस ने पिता की तलाश शुरू की, लेकिन लापता होना सामने आये। जिनकी तलाश की जा रही है। मृतक का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

शराब के नशे में हुआ था विवाद

सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया देर शाम सामने आया कि मृतक संजू और उसके पिता कैलाश दोनों शराब पीने के आदी थे। जिनके बीच आये दिन विवाद होता रहता था। रात में 11 बजे के लगभग दोनों में विवाद हुआ और पिता ने घर में सब्जी काटने के चाकू से बेटे के पेट पर वार कर दिया। वह घायल हो गया था। मां और भाई उसे समीप क्लीनिक लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टर नहीं मिला।

दोनों ने मेडिकल से बेंडेज ली और घाव पर लगा दी। रातभर संजू बेहोश रहा। सुबह अस्पताल लेकर जाने लगे, लेकिन परिचित ने नब्ज देखी, संजू की सांसे थम चुकी थी। परिवार ने पिता को बचाने के लिये गिरने से चोंट लगने पर मौत होना बताया और शव अंतिम संस्कार के लिये श्मशान लेकर पहुंच गये।

Next Post

शाजापुर: औकात बताने वाले कलेक्टर को हटाया

Wed Jan 3 , 2024
शाजापुर, अग्निपथ। ट्रक चालकों की हड़ताल के बीच समझाइश देने के लिए हुई बैठक में ट्रक ड्राइवर को औकात दिखाने वाला बयान देना कलेक्टर किशोर कान्याल को भारी पड़ गया। घटना के अगले दिन ही बुधवार को मुख्यमंत्री ने कायल को शाजापुर कलेक्टर पद से हटा दिया। उनकी जगह नरसिंहपुर कलेक्टर […]