महाकाल लोक में प्रसादम का शुभारंभ 7 को सीएम करेंगे

स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट में मिलेगा भक्तों को उज्जैन के स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को महाकाल लोक के नीलकंठ वन के समीप निर्माणाधीन स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट (प्रसादम) के उद्घाटन में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा महाकाल लोक के कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में की।

कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री के प्रस्तावित मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि के हितग्राही, एसएचजी, स्ट्रीट वेण्डर्स और विद्यार्थियों को भी बुलाया जाये। कार्यक्रम के लिये निर्धारित समय के पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जायें, स्टाल्स लग जायें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बसंतदत्त शर्मा ने स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट कार्यक्रम के बारे में बैठक में जानकारी दी।

इसके पश्चात मंच और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कलेक्टर द्वारा किया गया। कलेक्टर ने कहा कि प्रसादम की ब्राण्डिंग की जाये। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, प्रशासक श्री संदीप सोनी, उप संचालक उद्यानिकी श्री पीएस कनेल, स्मार्ट सिटी के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि महाकाल लोक में देश का प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट (प्रसादम) एफएसएसएआई और स्मार्ट सिटी के द्वारा प्रारम्भ किया जायेगा। यहां स्ट्रीट फूड को बनाने में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायेगा। प्रसादम में स्ट्रीट फूड का हब बनेगा, जहां उज्जैन के स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुगण ले सकेंगे।

ईट राइट फूड के अन्तर्गत सभी मापदण्डों का यहां विशेष ध्यान रखा जायेगा। प्रसादम नीलकंठ वन के समीप स्थित स्मार्ट वाहन पार्किंग के ऊपर स्थित परिसर में शुरू होगा। महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये यहां विभिन्न स्ट्रीट फूड बनाये जायेंगे। प्रसादम में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाये जायेंगे। साथ ही खाद्य पदार्थों की जांच के लिये भी स्टाल रहेगा।

उल्लेखनीय है कि 7 जनवरी को मुख्यमंत्री और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रसादम का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान हैल्दी एण्ड हाइजेनिक फूड स्ट्रीट की वेब साइट भी लांच की जायेगी। उक्त कार्यक्रम में मिलेट मेला भी लगाया जायेगा। प्रसादम में सांस्कृतिक नृत्य और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। साथ ही जैविक उत्पादों के स्टाल भी लगाये जायेंगे। प्रसादम पूर्ण रूप से प्लास्टिक-मुक्त क्षेत्र रहेगा। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लायसेंस रजिस्ट्रेशन कैम्प भी लगाया जायेगा। स्ट्रीट फूड वेण्डर्स के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में लगभग एक से डेढ़ हजार लोग शामिल होंगे। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मोटे अनाज के सेवन को प्रोत्साहित करने के लिये प्रसादम में स्टाल्स भी लगाये जायेंगे। इसमें मिलेट के कई स्वादिष्ट व्यंजन और स्टार्टर रहेंगे।

Next Post

नवीनीकरण आवेदन 11 मार्च तक माध्यमिक शिक्षा मण्डल में पेश करें

Wed Jan 3 , 2024
डीएलएड एवं डीपीएसई पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थान के लिए नए निर्देश उज्जैन, अग्निपथ। डीएलएड एवं डीपीएसई पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थान द्वारा 2024-25 हेतु नवीन संबद्धता एवं संबद्धता नवीनीकरण आवेदन माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा मण्डल की वेब साइट पर उपलब्ध हैं। संलग्न प्रारूप में उल्लेखित बिन्दुओं की पूर्ति करते […]
mpbse