पिता के साथ मां भी बनी आरोपी, दोनों को भेजा जेल
उज्जैन, अग्निपथ। चाकू मारकर बेटे की हत्या करने वाले पिता को बचाने के लिये परिवार ने उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी। रिश्तेदारों को गिरने से चोंट लगना बताकर शव चक्रतीर्थ लेकर पहुंच गये थे। मृतक जीजा के पेट पर घाव देख साले का शंका हुई और उसने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने जांच के बाद पिता को गिर तार कर मां को भी आरोपी बनाया और बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
जयसिंहपुरा में रहने वाला संजू उर्फ संजय पिता कैलाश सोलंकी (26) वर्ष मिस्त्री का काम करता था और शराब पीने का आदि था। सोमवार रात को नशे में घर पहुंचा था। विवाद होने पर पिता ने पेट में चाकू मार दिया था। घटना को परिजनों ने छुपा लिया और घर में ही बैंडेज लगाकर उसे सुला दिया। मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों ने रिश्तेदारों को गिरने से सरिया घुसने पर लगी चोंट का कारण बताकर अंतिम संस्कार की तैयारी करते हुए शव चक्रतीर्थ लेकर पहुंच गये।
मृतक का साला लक्की निवासी इंदौर भी शवयात्रा में शामिल होने आया था। उसने घाव देख शंका जताई और महाकाल पुलिस को सूचना दी। अंतिम संस्कार से पहले पुलिस चक्रतीर्थ पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराने से पहले रात में ही परिजनों ने पूछताछ की गई। मृतक के भाई राकेश ने घटना का सच उगल दिया। पुलिस ने देर रात पिता कैलाश सोलंकी (55) को गिरफ्तार कर लिया और मृतक के खून लगे कपड़ो के साथ चाकू बरामद किया। मृतक के भाई राकेश की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
मां ने छिपा दिये थे संजू के कपड़े
पुलिस जांच में सामने आया कि पिता द्वारा बेटे को चाकू मारने की घटना का पूरा सच मां ताराबाई को पता था। उस दौरान मृतक के दोनों भाई राकेश और शुभम अपने कमरे में थ। रात में मां ने पड़ोसी युवक कालू को बुलाकर बताया कि संजू गिर गया है, चोंट लगी है, मेडिकल से बैंडेज लेकर आ जा। कालू ने रात में बैंडज लाकर दी थी। उसके बाद मां ने बेटे के खून लगे कपड़े बदलकर छुपा दिये। सुबह भाईयों को घायल होने का पता चला तो अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन काफी देर हो चुकी थी।
इनका कहना
सूचना मिलते ही टीआई अजय वर्मा चक्रतीर्थ पहुंचे थे। शव अस्पताल लाने के बाद परिजनों से पूछताछ में घटना का सच सामने आया गया। पिता और बेटे के बीच शराब पीने की बात पर विवाद होता था। हत्या का खुलासा होने पर पिता को गिर तार किया गया है। वहीं मां का साक्ष्य छुपाने का आरोपी बनाया गया है। -ओमप्रकाश मिश्रा, सीएसपी महाकाल