मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल नवागत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से मिला

उज्जैन, अग्निपथ। नवागत कलेक्टर का मध्य प्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष मनोहर गिरी जिला सचिव दिलीप चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने महाकाल का दुपट्टा गुलदस्ता एवं स्वागत पत्र से स्वागत किया।

नवागत कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कर्मचारी समस्याओं के लिए पदाधिकारी से सुझाव मांगे, जिला अध्यक्ष मनोहर गिरी एवं दिलीप चौहान मुख्य विषय पर माननीय कलेक्टर महोदय का ध्यान आकर्षित कराया,विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के दिन जिला स्तर पर सेवानिवृत्ति कार्यक्रम बृहस्पति सभागृह में हो एवं विभागों द्वारा उसी दिन उनके पीपीओ जारी हो। कई विभागों में डीए का एरियल राशि भुगतान नहीं हुआ है उन विभागों में शीघ्र भुगतान कराया जावे ।

तृतीय समयमान वेतनमान एवं चतुर्थ समय मान वेतनमान तत्काल दिया जावे एवं जिला स्तर पर परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित की जावे। जिस पर माननीय कलेक्टर महोदय ने समय मान वेतनमान के डी पी सी की बैठक तत्काल करने के निर्देश दिए साथ ही दिए रियल की राशि का भुगतान जिन विभागों में नहीं हुआ है उन विभागों की जानकारी जिला कोषालय अधिकारी से मांगी जावे एवं उन विभागों को पत्र लिखा जानें के शीघ्र निर्देशित दिये ।

इस अवसर पर पंचायत सचिव महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन सिंह सोलंकी संगठन मंत्री कजोडमल मीमरोट प्रभाकर त्रिपाठी, राजीव सिंह सेंगर, विष्णु कांत पांचाल,एम आर मंसूरी,रमेश यादव,राजेश चौहान, दिनेश डोर, उदयभान सिंह यादव, संतोष सोलंकी, नागजीराम गोटी, नरेंद्र पाटीदार, अविनाश गुजराती, अशोक कुमार मालवीय आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

झगड़े में पैर तोड़ा फिर घर आकर दी धमकी, आहत होकर युवक ने लगाई फांसी

Wed Jan 3 , 2024
पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया प्रकरण धार, अग्निपथ। पहले पड़ोसी ने मारपीट करते हुए एक पैर तोड़ दिया। फिर घर आकर धमकी दी कि कुछ किया तो दूसरा पैर भी तोड़ देंगे। धमकी से आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस की जांच के दौरान परिजनों ने स्टॅम्प […]