उज्जैन, अग्निपथ। हनुमान अष्टमी के दिन गुरूवार सुबह बाल हटीले हनुमान मंदिर से गदा और घंटी चोरी होने का मामला सामने आया है। अष्टमी के दिन हुई वारदात को लेकर मंदिर के भक्तों में काफी आक्रोश दिखाई दिया। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
जिला अस्पताल परिसर में बहादुरगंज की ओर जाने वाले मार्ग पर बाल हटीले हनुमान मंदिर बना हुआ है। बुधवार शाम मंदिर में हनुमान अष्टमी मनाए जाने की तैयारी की गई थी। गुरुवार को विशेष आरती और कार्यक्रम होने थे। इससे पहले रात में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में धावा बोला और हनुमान जी की गदा, मंदिर में लगी घंटी और पूजन सामग्री चोरी कर ली।
सुबह पुजारी शरद तिवारी मंदिर पहुंचे तो वारदात का पता चला। नियमित दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालु भी मंदिर में चोरी का पता चलते पहुंच गये। हनुमान अष्टमी के दिन हनुमान मंदिर में हुई चोरी की जानकारी मिलने पर हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी एकत्रित हो गये थे।
मंदिर में चोरी की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। अष्टमी के दिन चोरी को लेकर श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश दिखा, पुलिस ने मामले में जल्द बदमाशों का सुराग लगाकर गिर तार करने का आश्वसान देकर मामले में पुजारी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया। आशंका जताई गई कि मंदिर में चोरी को नशा करने वालों ने अंजाम दिया है। जिनका सुराग तलाशने के लिये पुलिस बहादूरगंज की ओर जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।