महाकाल बने हनुमान

हनुमान अष्टमी पर महाकाल की नगरी में गूंजे पवनपुत्र के जयकारे

उज्जैन अग्निपथ। मालवा क्षेत्र में मनाया जाने वाला हनुमान अष्टमी के पर्व को लेकर नगर के हनुमान मंदिरो में कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एक दिन पहले ही हनुमान अष्टमी की धूम शहर के विभिन्न मंदिरो में दिखने लगी थी। मंदिरों में गुरूवार को अष्टमी का पर्व मनाया गया।

महाकालेश्वर मंदिर स्थित जय श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर नौ दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव अंतर्गत गुरुवार को मुख्य कार्यक्रम होंगे। इधर बुधवार को काठियावाड़ी पगड़ी धारण करवाकर बाबा को आकाश में उड़ते (पवन पुत्र) हुए स्वरूप में श्रृंगारित किया गया। राजस्थानी गज्जी सिल्क की पोषाख से सजे बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया गया।

इस दौरान हनुमान के स्वरूप दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। गुरुवार 4 जनवरी को सुबह 9 बजे बाबा की मंगला आरती में 11000 बेसन के लड्डुओं के महाभोग के बाद, दोपहर दो बजे नौ दिनी अखंड रामायण पाठ पूर्णाहुति व संध्या 7 बजे मुख्य आरती होगी। जिसके पश्चात महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन जूना महाकाल परिसर में रहेगा। पर्व के चलते मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत एवं पुष्पों कि साज सज्जा की गई है।

123 साल पुराने पंचमुखी हनुमान मंदिर में उत्साह

ज्योतिर्लिंग महाकाल के समीप स्थित बड़े गणेश मंदिर परिसर में 123 साल पुराने पंचमुखी हनुमान मंदिर में बुधवार शाम 7 बजे प्रदोष काल में हनुमान अष्टमी मनाई जाएगी। पं.आनंदशंकर व्यास के अनुसार सुबह भगवान का अभिषेक पूजन किया जाएगा। दिन में हनुमान चालीसा, हनुमत कवच तथा लघुरूद्र का पाठ होगा। शाम को खिरान का महाभोग लगाकर पांच पंडितों द्वारा आरती की जाएगी। भक्तों को प्रसादी का वितरण होगा।

Next Post

आयुष्मान कार्ड बनाने में उज्जैन प्रदेश में अव्वल

Thu Jan 4 , 2024
93 प्रतिशत लोगों के कार्ड बने, आशा कार्यकर्ता मोबाइल एप के माध्यम से बना रहीं उज्जैन, अग्निपथ। लोगों को स्वास्थ्य ठीक करने की गारंटी देने वाला आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य उज्जैन शहर में पूरा होने वाला है। यहां पर 93 प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। […]