उत्तरी हवाओं से उज्जैन ठिठुरा दो दिन और नहीं मिलेगी राहत

Fog

तीन दिन में 5 डिग्री गिरा पारा, धूप के दर्शन दुर्लभ

उज्जैन, अग्निपथ। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चले जाने के बाद अब कड़ाके की ठंड से लोगों को जूझना पड़ रहा है। उत्तरी हवाओं के चलने से तीन दिन में पारा 5 डिग्री से नीचे आ गया है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अभी दो दिन और इस यातना को झेलना पड़ सकता है। शरीर को गर्म रखने के लिये लोग तरह तरह के जतन कर रहे हैं।

लगातार आ रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण अभी तक उस तरह की सर्दी नहीं पड़ी थी, जोकि पिछले वर्ष गिरी थी। इसके कारण गेहूं की फसल को उस तरह की नमी नहीं मिल पा रही थी, जितनी की दरकार थी। लेकिन इसके समाप्त होने के बाद अब गुरुवार से कड़ाके की ठंड से लोगों को सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विज्ञानी पहले ही जता चुके थे कि अब लोगों को कड़ाके की ठंड से रूबरू होना पड़ सकता है। गुरुवार को सुबह और शाम 4-4 किमी प्रतिघंटे की रफ््तार से चली सर्द हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। सुबह से ही ओंस की बूंदें बरस रही थी। जिसके चलते गर्म कपड़े पहनने के बावजूद ठंड शरीर में चुभन पैदा कर रही थी। घर में भी लोगों को ठंड से निजात मिलती नहीं दिख रही थी।

3 डिग्री गिरा फिर से तापमान

गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान विगत दिवस की अपेक्षा 22 डिग्री से गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। इसमें 3 डिग्री की गिरावट दर्ज हुर्इ थी। लेकिन तीन दिनों का रिकार्ड उठाकर देखा जाय तो इस दौरान 5 डिग्री सेल्सियस का गिरावट दर्ज हुई है जोकि काफी अधिक है। धूप नहीं निकलने के कारण भी कड़ाके की ठंड की तीव्रता काफी अधिक लग रही थी। हालांकि रात का पारा विगत दिवस की अपेक्षा 15 से बढक़र 15.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। इस तरह से दिन ठंडा और रात थोड़ी गर्म रही।

6 जनवरी को फिर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

जीवाजीराव वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त की मानें तो अभी दो दिन और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसके बाद फिर से 6 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है। इसका असर दो से तीन दिन रहेगा और इसके बाद फिर से कड़ाके की ठंड शुरू हो जायेगी। ज्ञात रहे कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ईरान से होता हुआ पाकिस्तान और फिर हिमालय की पहाडिय़ों से टकरा कर अपना असर दिखाता है। जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ हिमपात होता है।

Next Post

महाकाल दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को पाइप से पीटा

Thu Jan 4 , 2024
पार्किंग विवाद को लेकर गुजरात से आए परिवार के साथ हुई मारपीट उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल दर्शन करने आए गुजराती परिवार के साथ पार्किंग में जबरन वसूली कर रहे लोगों ने जमकर मारपीट की। विवाद में परिवार की महिलाओं के सामने पिता पुत्र को पाइप से पीटा और बेटी को धक्के […]