महाकाल दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को पाइप से पीटा

पार्किंग विवाद को लेकर गुजरात से आए परिवार के साथ हुई मारपीट

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल दर्शन करने आए गुजराती परिवार के साथ पार्किंग में जबरन वसूली कर रहे लोगों ने जमकर मारपीट की। विवाद में परिवार की महिलाओं के सामने पिता पुत्र को पाइप से पीटा और बेटी को धक्के मारकर गिरा दिया। महाकाल थाना पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आ रहे भक्तों के साथ कई बार मारपीट और अभद्रता की जा रही है। खासकर भीड़ या पर्व के दौरान। गुरुवार को गुजरात राजकोट के रहने वाले देवेंद्र धोतरे के और उनके बेटे 18 वर्षीय बेटे हितेंद्र के साथ पार्किंग वालो ने जमकर मारपीट की।

देवेंद्र ने बताया कि मैं और भाई दोनों अलग अलग कार से परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने के लिए बुधवार को उज्जैन पहुंचे। गुरुवार 11 बजे महाकाल मंदिर दर्शन करने आए, हमने अपनी कार नरसिंह घाट स्थित माँ शिप्रा पार्किंग पर रखकर दोनों कार के 100 रुपए दे दिए , दोपहर 3 बजे पार्किंग पर गाड़ी लेने पहुंचे तो पार्किंग वाले ने 50 रुपए और देने को कहा।

जिस पर हमने कहा कि एडवांस में दे चुके है ये रसीद भी है। इस पर पार्किंग कर्मचारी अशोक मालवीय ने रसीद फाड़ दी और कहा 50 रुपए देना पड़ेंगे। हमने विरोध किया तो उन्होंने पाइप निकालकर मारपीट शुरू कर दी। मेरा बेटा हितेंद्र बीच बचाव करने पहुंचा तो उसके अन्य साथियो ने भी मारपीट की। बेटी को भी धक्के मारकर गिरा दिया। घटना में पिता पुत्र दोनों घायल हुए है। महाकाल थाना पुलिस ने अशोक मालवीय सहित उसके साथियों के खिलाफ धारा 323, 294, 506 और 34 की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Next Post

निजी अस्पताल में काम करने वाली महिला से दुष्कर्म

Thu Jan 4 , 2024
परिचित आटो चालक ने उठाया फायदा, गिरफ्तार उज्जैन, अग्निपथ। निजी अस्पताल में काम करने वाली महिला से पहचान का आटो चालक ने फायदा उठाया और मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया। चालक ने महिला को धमकी दी कि किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस […]

Breaking News