संज्ञान में आते ही समस्याओं का समधान करें: आयुक्त पाठक

नगर निगम

परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें अधिकारी

उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम से संबंधित कार्यों में टीमवर्क का महत्वपूर्ण स्थान है। निगम के समस्त विभाग और अधिकारी परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए नगर विकास में अपनी भूमिका निभाएं। यह निर्देश निगम आयुक्त आशीष पाठक ने दिये हैं।

शुक्रवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में आपने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं के प्रति सचेत रहें। जहां जिस समय आपकी भूमिका की आवश्यकता है, आप स्थल पर उपस्थित रह कर अपना पदीय दायित्व पूर्ण करें। किसी भी समस्या ग्रस्त स्थल की अनदेखी और स बंधित अधिकारी की अनुपस्थिति से समस्याएं बढ़ती हैं और असन्तोष उत्पन्न होता है। लिहाजा किसी निर्देश की प्रतीक्षा किये बिना स्वविवेक से समाधान सुनिश्चित करें।

निगम आयुक्त आशीष पाठक ने निर्देशित किया कि जिस अधिकारी/कर्मचारी को जिस कार्य पर तैनात किया गया है उसे जारी रखें। जो कार्य प्रचलित हैं उन्हें गति प्रदान करे। जो कार्य निविदा प्रक्रिया में है उनमें भी विल ब ना करते हुए नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण करा कर कार्य आदेश जारी करे। आयुक्त आशीष पाठक ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जी प्राथमिकता के समस्त विषयों पर पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते हुए इन्हें अपनी प्राथमिकता में रखें। यह सुनिश्चित करें कि इन कार्यो में किसी प्रकार की सुस्ती, लापरवाही और विल ब ना हो।

क्षिप्रा शुद्धीकरण निगम आयुक्त आशीष पाठक ने निर्देशित किया कि सीवरेज कार्यो को गति प्रदान करते हुए क्षिप्रा शुद्धीकरण स बंधी कार्यो को भी अपनी प्राथमिकता में रखें। विशेषज्ञों से परामर्श कर यह सुनिश्चित करें कि क्षिप्रा में प्रदूषित पानी को मिलने से रोके जाने हेतु प्रभावी कार्य किए जा सकें। इस हेतु अपेक्षित कार्य योजना प्रस्तावित करें।

निगम आयुक्त आशीष पाठक ने निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं की बढ़ती सं या और सर्दी के मौसम के दृष्टिगत रेन बसेरा स्थलों को अपडेट करें। अपेक्षित मर मत, रंगाई पुताई पर्याप्त पलंग बिस्तर, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल और समूचित प्रकाश इत्यादि की व्यवस्था के साथ ही अन्य समस्त आवश्यक सुविधाएं रेन बसेरा स्थलों पर निर्धारित मापदण्डों अनुसार उपलब्ध रहें यह सुनिश्चित करें। बैठक में कार्यपालन यंत्री एन.के. भास्कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

लव जिहाद के आरोप में युवक की सरेआम पिटाई

Fri Jan 5 , 2024
नाबालिग को अपने साथ लेने आया था युवक, हिन्दू जागरण मंच ने पकड़ा उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में देवास निवासी एक अल्पसंख्यक युवक को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सरे आम पिट दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप था की युवक लव जिहाद की घटना को अंजाम देते हुए […]