एक सप्ताह में दूसरा मामला सामने आते ही प्रशासन सख्त
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने शुक्रवार शाम को मंदिर में काम कर रहे सभी व्हील चेयर ऑपरेटरों को हटा दिया है। दर्शनार्थियों से दर्शन के नाम पर रुपए लेने की लगातार मिल रही शिकायतों के कारण मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया है।
मंदिर में दो शिफ्ट में 8-8 व्हीलचेयर ऑपरेटर काम कर रहे थे। कुल 16 ऑपरेटर नि:शक्तों को गेट नंबर पांच से महाकाल मंदिर नंदी हाल तक व्हील चेयर से दर्शन कराने का काम करते थे। यह लोग यहां लंबे समय से काम कर रहे थे। शुक्रवार को मंदिर समिति ने सभी को हटाने का निर्णय लेकर नए सिरे से कर्मचारी नियुक्त करने का मन बनाया है।
शुक्रवार को मिली थी रुपए लेने की शिकायत
सूत्रों के मुताबिक मंदिर समिति को शिकायत मिली थी कि व्हीलचेयर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत दो युवक उपेंद्र व एक अन्य ने दर्शनार्थियों से भस्मारती के दौरान नंदी हाल से दर्शन कराने के प्रति व्यक्ति 17-17 सौ रुपए लिये है। शिकायत की पुष्टि होने के बाद मंदिर समिति ने सभी व्हील चेयर ऑपरेटरों को हटाने का निर्णय लिया। व्हील चेयर ऑपरेटरों द्वारा दर्शनार्थियों से रुपए लेने का एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है। पहले भी साल की शुरुआत में दो ऑपरेटरों को मंदिर प्रशासन हटा चुका है।
नए ऑपरेटरों के आने के बाद से मनमानी ज्यादा
सूत्रों के मुताबिक बरसों से काम कर रहे व्हील चेयर ऑपरेटर अपना काम ईमानदारी से कर रहे थे। लेकिन कुछ समय पहले निजी कंपनी के माध्यम से कुछ युवकों की ड्यूटी व्हीलचेअर ऑपरेशन में लगाई गई। उसके बाद से रुपयों के लेन-देन का खेल शुरू हो गया। दोनों ही बार रुपए लेते हुए नए कर्मचारी पकड़े गये हैं। इन कर्मचारियों की बदमाशी का खामियाजा बरसों से सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को भी भुगतना पड़ा है।
इनका कहना
व्हीलचेयर ऑपरेटरों द्वारा दर्शनार्थियों से रुपए लिये जाने की शिकायत सामने आई थी। एक सप्ताह में यह दूसरा मामला सामने आया है। इस कारण समिति ने सभी व्हीलचेअर ऑपरेटरों को बदल दिया गया है।
मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति