महाकाल दर्शन कर लौट रहे इंदौर के युवक की हादसे में मौत

डिवाइडर से टकराई बाइक, मोबाइल से हुई पहचान

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल दर्शन कर बीती रात लौट रहे बाइक सवार युवक की देवासरोड पर हादसे में मौत हो गई। रात डेढ़ बजे गश्त कर रही पुलिस ने बीच सडक़ पर बाइक पड़ी देखी तो घटनाक्रम सामने आया। युवक की पहचान उसके पास मिले मोबाइल से की गई। रात में परिजन इंदौर से उज्जैन पहुंच गये थे।

नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि रात्रि गश्त पर निकली पुलिस टीम ने देवासरोड ग्राम चंदेसरी की ओर जाने वाले मार्ग पर बीच सडक़ पर बाइक पड़ी देखी तो गाड़ी को रोका। आसपास देखने पर डिवाइडर के समीप घायल हालत में युवक पड़ा दिखाई दिया, उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पास मोबाइल मिला था और दस्तावेज मिले थे, जिसके आधार पर शिनाख्त के प्रयास करने पर सामने आया कि मृतक विशाल पिता दिनेश शर्मा (31) निवासी इंदौर का रहने वाला है। मोबाइल में दर्ज नंबरों से परिजनों को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। रात में ही भाई पीयुष उज्जैन पहुंच गया था। जिसने बताया कि विशाल प्रायवेट कंपनी में जॉब करता था और हाटकेश्वर कालोनी में रहने वाले दोस्त से मिलने आया था।

जहां से वह महाकाल दर्शन करने गया था। वहीं से देर रात वह इंदौर लौट रहा था। पुलिस ने डिवाइडर से टकराने पर दुर्घटना होना बताई है। लेकिन परिजनों को आशंका है कि उसे किसी वाहन ने टक्कर मारी है। मामले में पुलिस का कहना था कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की तलाश कर पता लगाया जाएगा। प्रथमदृष्टता तो डिवाइडर से टकराना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव इंदौर लेकर गये है।

Next Post

भाई के बंद खाते का चैक देकर की धोखाधड़ी

Fri Jan 5 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। चार साल पहले उधार रूपये लेने के बाद लौटाने के नाम पर इलेक्ट्रिकल कारोबारी ने अपने भाई के बंद खाते का चैक थमा दिया। चैक बाउंस होने और रूपये देने में आनाकानी करने पर रूपये देने वाले ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई। जांच के बाद […]