उज्जैन, अग्निपथ। चार साल पहले उधार रूपये लेने के बाद लौटाने के नाम पर इलेक्ट्रिकल कारोबारी ने अपने भाई के बंद खाते का चैक थमा दिया। चैक बाउंस होने और रूपये देने में आनाकानी करने पर रूपये देने वाले ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई। जांच के बाद मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
खाराकुआ थाना पुलिस ने बताया कि दशहरा मैदान में रहने वाले निर्मल पिता रूपचंद्र पमनानी ने वर्ष 2019 में नई सडक़ पर इलेक्ट्रिकल की दुकान संचालित करने वाले प्रकाश को 2 लाख रूपये उधार दिये थे। 2020 में कोरोना संक्रमण फैलने पर प्रकाश का कारोबार बंद हो गया। कोरोना खत्म होने के बाद निर्मल पमनानी ने रूपये लौटाने को कहा।
प्रकाश ने तीन लाख का चैक थमा दिया। जिसे बैंक में लगाने पर सामने आया कि चैक प्रकाश के भाई हरीश के नाम का है, जिसका खाता भी बंद हो चुका है। हरीश उज्जैन छोडक़र इंदौर जा चुका है। निर्मल ने प्रकाश से रूपये लौटाने के लिये संपर्क किया तो वह आनाकानी करने लगा। उसने मामले की शिकायत खाराकुआ थाना पुलिस को दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में जांच के बाद शुक्रवार को प्रकाश सिंधी और उसके भाई हरीश के खिलाफ धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार प्रकाश की गिर तारी के प्रयास किये जा रहे है। हरीश की गिर तारी के लिये टीम इंदौर भेजी जाएगी।
किराया पूछा और रिक्शा चालक को मार दिये चाकू
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात 2 युवको ने रिक्शा चालक को रोका और किराया पूछने के बाद चाकू मार दिया। चालक गंभीर घायल हुआ है। मामले में पुलिस ने अज्ञात युवको के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है। बापूनगर में रहने वाला गोपाल गोस्वामी (40) रिक्शा चलता है।
गुरूवार रात मोहनगर से सवारी छोडक़र लौट रहा था, रास्ते में दो युवको ने रोका और आगर नाके तक छोडऩे का किराया पूछताछ चालक गोपाल किराया बताता उससे पहले एक युवक ने चाकू निकाला और सिर, गर्दन पर वार कर दिया। गोपाल घायल हो गया, आसपास के लोगों ने हमला होता देख शोर मचाया तो दोनों बदमाश युवक भाग निकले।
सूचना मिलने पर चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रिक्शा चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया। मामले में चाकूबाजी का प्रकरण दर्ज किया गया है। घायल का कहना था कि वह हमला करने वालों चेहरे से पहचान लेगा, वह दोनों का नाम-पता नहीं जानता है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख दोनों की पहचान के प्रयास कर रही है।