शहर खुले में शौच मुक्तवाटर प्लस शहर घोषित हुआ
उज्जैन, अग्निपथ। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के परिणाम 11 जनवरी 2024 को दिल्ली में घोषित किए जाएंगे इससे पूर्व स्वच्छता अभियान अंतर्गत दो परिणाम वाटर प्लस एवं स्टार रेटिंग के जारी किए गए हैं जिसमें उज्जैन शहर को खुले में शौच मुक्त वाटर प्लस शहर घोषित किया गया है साथ ही जी.एफ.सी. (कचरा मुक्त शहर) में भी उज्जैन ने 3 स्टार रेटिंग प्राप्त की है।
महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, निगम आयुक्त आशीष पाठक ने प्राप्त परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता के जो कार्य किये जा रहे है उसमें शहरवासियों का सहयोग प्राप्त हुआ है निश्चित ही हम स्वच्छता अभियान में भी एक सकारात्मक स्थान प्राप्त करेंगे।
महाकाल के भक्तों को मिलेगा अब क्वालिटी फूड
श्री महाकाल लोक में निर्मित देश की प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट का लोकार्पण 7 जनवरी को सीएम मोहन यादव करेंगे। श्री महाकाल लोक में निर्मित फूड स्ट्रीट प्रसादम का लोकार्पण, 36 कार्यों का भूमि पूजन और 150 कार्यों का लोकार्पण होगा। नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने देश की प्रथम नवनिर्मित स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट की जानकारी देते हुए बताया कि ईट राइट फूड के अंतर्गत सभी मापदंडों का यहां विशेष ध्यान रखा जाएगा।
प्रसादम नीलकंठ वन के समीप स्थित स्मार्ट वाहन पार्किंग के ऊपर स्थित परिसर में 175 लाख रुपए से शुरू होगा। महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां विभिन्न स्ट्रीट फूड बनाए जाएंगे। प्रसादम में विभिन्न प्रकार के स्टॉल होंगे। साथ ही खाद्य पदार्थों की जांच के लिए भी स्टॉल रहेगा।
महाकाल लोक में देश का प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट (प्रसादम) एफएसएसएआई और स्मार्ट सिटी के द्वारा प्रारंभ किया जाएगा। यहां स्ट्रीट फूड को बनाने में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रसादम में स्ट्रीट फूड का हब बनेगा, जहां उज्जैन के स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु ले सकेंगे। (विस्तृत समाचार पेज ३ पर)