उज्जैन, अग्निपथ। शेयर मार्केट में इंवेस्ट करने वाले वृद्ध को शातिर बदमाश ने अपने झांसे में लिया और फारेक्स ट्रेड कंपनी में पैसा लगाने का बोलकर 8 लाख 53 हजार रूपये ठग लिये। वृद्ध की शिकायत पर राज्य सायबर सेल की टीम ने बदमाश को महाराष्ट्र के यावतमाल से गिर तार किया है।
राज्य सायबर सेल पुलिस अधीक्षक जोन उज्जैन डॉ. रश्मि खारया ने बताया कि बसंत विहार निवासी नितिन वणकर ने जून 2022 में शिकायत दर्ज करवायी थी उनके द्वारा एक फारेक्स वेबसाइट पर निवेश किया गया था। जिसमें अलग-अलग 2 बैंक खातो में 8 लाख 53 हजार रुपये ट्रांसफर किये थे। बेबसाइड ऑनलाइल फायदा-नुकसान बताती थी। उन्हे 5 लाख से अधिक का फायदा हुआ तो उन्होने राशि वापस प्राप्त करने का प्रयास किया लेकिन राशि लौटाने के बयाज और रूपयों की मांग की जा रही है।
मामला धोखाधड़ी का होने पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। जिसमें सामने आये तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एक टीम को महाराष्ट्र रवाना किया गया। जहां से तीन दिनों की तलाश के बाद यावतमाल से स्वपनिल पिता अंबादास जाधव को गिर तार कर उज्जैन लाया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रुपये कमाने के लिए उसने अपने नाम की एक रेडीमेड कपडो की फर्म बनाकर चालू खाता खुलवाया था। बैंक खाते के चेक बुक, बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल न बर की सिम अपने दोस्त को 10000 रुपये में बेच दिया था। दोस्त ने खाते का उपयोग कर धोखाधड़ी की है। वह फारेक्स ट्रेड के फर्जी ऐप पर विदेशी मुद्रा खरीदने का झांसा देता है और निवेश के बाद काफी लाभ होने की बात कहता है।
पहले पैसा लगाने वालों को वह साइड पर मुनाफा दिखाता है, जब पैसा निकालने की बात होती है तो मोबाइल नबंर बंद कर देता है। वही साइड पर निवेश करने वाले से संपर्क भी नहीं करता है। राज्य सायबर सेल के निरीक्षक आर. डी. कावना ने बताया कि गिरफ् त में आये आरोपी के खाते में धोखाधड़ी के रूपये आने पर उसे हिस्सा दिया जाता था। पू
छताछ में गिरोह से जुड़े नामों का खुलासा है। जिनकी धरपकड़ के लिये एक टीम महाराष्ट्र और मुंबई रवाना की जा रही है। गिर त में आये आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
राज्य सायबर सेल की एडवाइजरी
- किसी भी अज्ञात कालर व मेसेज पर विश्वास नही करें।
- अविश्वसनीय फारेक्स अथवा ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर निवेश नही करें।
- अपने बैंक खाते का उपयोग किसी अन्य को नही करने दे।
- आनलाइन टास्क, पार्टटाइम जॉब के नाम पर किसी भी बैंक खाते में राशि जमा नही करे।