उज्जैन, अग्निपथ। नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित कार्तिक मेले में स्वर्गीय धन्नालाल चौधरी स्मृति में संभाग केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले गए। जिसमें ओपन वर्ग में साद मंसूरी एवं महिला ओपन वर्ग में टिया राणा ने मुकावले को जितते हुए संभाग केसरी का खिताब प्राप्त किया।
स्वर्गीय धन्नालाल चौधरी स्मृति में संभाग केसरी कुश्ती प्रतियोगिता अन्तर्गत तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गो के कुल 18 फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें विजेता पहलवानों को महापौर मुकेश टटवाल, नगर मंत्री संजय अग्रवाल, समाजसेवी नारायण यादव, नेता प्रतिपक्ष रवि राय द्वारा ट्राफी, प्रशस्ति पत्र एवं संभाग केसरी विजेताओं को गदा देकर सम्मानित किया गया।
विभिन्न वर्गों में विजेताओं के नाम
28 किलो में मोहित जायसवाल, 32 किलो में आयुष चौधरी, 35 किलो में सत्येंद्र कुमार, 46 किलो में हिमांशु चौधरी, 42 किलो में गगन ग्वाला, 38 किलो में राज गुजराती, 50 किलो में वर्धान राठौर, 54 किलो में निचित जायसवाल, 57 किलो में सुमित अजमेरा, 61 किलो में विनय चौधरी, 65 किलो में फैजान कुरैशी, 70 किलो में सचिन चौधरी, 74 किलो में रोहित प्रजापत विजेता रहे। इस अवसर पर संयोजक प्रतिनिधि विजय चौधरी, एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा, पार्षद पंकज चौधरी, छोटेलाल मंडलोई, अपर आयुक्त एवं अपर मेला अधिकारी आदित्य नागर, कुश्ती प्रतियोगीता सचिव सुनील जैन, गोपाल बोयत आदि मौजूद रहे।
कार्तिक मेले में साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक मेला अंतर्गत शनिवार को साहित्यिक कार्यक्रम अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, गीत/कविता एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभागीता की गई। क
विता प्रतियोगिता में प्रथम प्रियम पोरवाल एवं द्वितीय देवीका फाल्के, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कनिका शर्मा, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम संस्कृति फाल्के एवं द्वितीय शिवम भारती, गीत प्रतियोगिता में प्रथम नित्यम कल्याण।
चित्रकला प्रतियोगिता में तीन वर्ग बनाए गए जिसमें नित्यम कल्याणे, कनक शर्मा, सागर नरवरिया प्रथम रहे, द्वितीय स्थान कार्तिक कल्याण एवं वेदांत लोहारिया, तृतीय स्थान पर नितेश पोरवाल एवं मयंक प्रजापति ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में समिति संयोजक श्रीमती बबीता घनश्याम गौड, सहसंयोजक श्रीमती अंशु गोपाल अग्रवाल, श्रीमती निर्मला करण परमार, समिति सचिव मुकुल मेश्राम, सहसचिव नितिन मुसले, श्री अनिल शर्मा उपस्थित रहे।