शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ ‘श्री गुरू पंचामृत द्वादश पुष्प अमृत महोत्सव

श्री राम जानकी मंदिर खाकी अखाड़ा में 13 जनवरी तक भागवत कथा, श्रीरामार्चन महायज्ञ सहित कई धार्मिक आयोजन

उज्जैन, अग्निपथ। श्री राम जानकी मंदिर खाकी अखाड़ा मंगलनाथ रोड़ खाक चौक पर ‘श्री गुरू पंचामृत द्वादश पुष्प अमृत महोत्सव प्रारंभ हुआ। 13 जनवरी तक चलने वाले इस महामहोत्सव में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, श्रीरामार्चन महायज्ञ (पूजन), श्री सहस्त्रचंडी नवकुंडीय महायज्ञ, श्री नवकुंडात्मक नवदिवसीय श्री सहस्त्रचंडी महायज्ञ होगा।

श्री महंत अर्जुनदास खाकी गुरू श्री रामदुलारेदासजी महाराज, अखिल भारतीय श्री पंच रामानंदीय खाकी अखाड़ा, उज्जैन बैठक, श्रीराम जानकी मंदिर खाकी अखाड़ा मंगलनाथ रोड़ खाक चौक उज्जैन, श्री लंबे हनुमान मंदिर गिरनार तलेटी जूनागढ़ गुजराती द्वारा आयोजित इस महोत्सव की शुरूआत शोभायात्रा के साथ हुई।

खाकी अखाड़े के श्रीमहंत अर्जुन दास महाराज ने बताया कि आयोजन के पूर्व शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें संत समाज के प्रमुख संत उपस्थित थे। संतो द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में घोड़े, हाथी, रथ आदि शामिल हुए। विशेष रूप से महिला अखाड़ा एवं श्री भस्म रमैया भक्त मंडल ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

अखाड़े की शोभायात्रा रामघाट से प्रारंभ होकर ढाबारोड, गोपाल मंदिर, छत्रीचौक, सर्राफा, सतीगेट, कंठाल, तेलीवाड़ा, निकास चौराहा, चैरिटेबल हॉस्पिटल के सामने से होते हुए खाक चौक स्थित खाकी अखाड़े पर पहुंची। शोभा यात्रा में निकाले गए रामादल अखाड़े के चिन्ह का पूजन कर आरती की गई।

इसके बाद संत समाज ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। सहस्त्र चंडी यज्ञ ज्योतिषाचार्य पंडित चंदन श्याम नारायण व्यास के आचार्यत्व में प्रारंभ हुआ। वहीं श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का प्रवाह आचार्य डॉ. रामानंद दास महाराज के श्री मुख से भक्तों ने सुनी। कथा के पहले दिन महाराजश्री ने भागवत माहात्म्य बताया। 13 जनवरी को भगवान राम चंद्र जी को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया जावेगा, साथ ही राम अर्चन भी की जावेगी।

Next Post

द्रोणावत हत्याकांड के गवाह को अज्ञात युवकों ने धमकाया

Sat Jan 6 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। फ्रीगंज में 4 मई 2023 को दिनदहाड़े गोली मारकर राजू द्रोणावत की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। अब हत्या के मुख्य गवाह को अज्ञात युवकों ने धमकाया और गवाही नहीं देने की बात कहीं। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज […]