द्रोणावत हत्याकांड के गवाह को अज्ञात युवकों ने धमकाया

उज्जैन, अग्निपथ। फ्रीगंज में 4 मई 2023 को दिनदहाड़े गोली मारकर राजू द्रोणावत की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। अब हत्या के मुख्य गवाह को अज्ञात युवकों ने धमकाया और गवाही नहीं देने की बात कहीं। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर धमकाने वालों की तलाश शुरू की है।

माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि मुंगी तिराहे पर 4 मई को राजू द्रोणावत की रंजीश के चलते गोली मारकर बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी थी। मामले में गौरव पिता पूनमचंद बड़ोदिया (24) प्रकाश नगर की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया था, वह घटना का मुख्य गवाह भी था।

शुक्रवार शाम वह स्र्वणशील ज्वेलर्स शॉप से काम खत्म होने के बाद घर लौट रहा था, उसे बाइक से आये 2 युवको ने रोका और धमकी दी कि राजू द्रोणावत हत्या में गवाह मत देना अन्यथा ठीक नहीं होगा। दोनों धमकी देने के बाद भाग निकले थे। गौरव ने मामले की शिकायत माधवनगर थाने पहुंचकर की। पुलिस ने हत्या के गवाह का धमकाने का मामला दर्ज कर जांच में लिया। टीआई योगेन्द्र यादव ने बताया कि गौरव धमकी देने वालों को नहीं पहचानता है। दोनों बदमाशों की तलाश और पहचान के लिये क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है।

कुख्यात बदमाशों ने मारी थी गोली

राजू द्रोणावत की गोली मारकर हत्या को कुख्यात बदमाश जीतू गुर्जर ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। पुलिस जांच में हत्या से जुड़े 6 अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आये थे। जिसमें बाबू भारद्वाज भी शामिल था। पुलिस ने जीतू, बाबू और धर्मेन्द्र को मुठभेड़ के बाद गिर तार किया था। जो अब भी जेल में है।

Next Post

खबर का असर: पिछले एक सप्ताह में रैफर के मामले काफी कम हुए

Sat Jan 6 , 2024
प्रतिदिन 7-8 हो रहे सीजर ऑपरेशन, चतुर्थ श्रेणी के 4 कर्मचारियों की बदली जगह, 2 आशा कार्यकर्ताओं को दी आखरी चेतावनी उज्जैन, अग्निपथ। चरक अस्पताल (मातृ एवं शिशु अस्पताल) में रैफर के खेल पर काफी हद तक लगाम लग गई है। ऐसा पांच सदस्यीय समिति का गठन करने और इसके […]