बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू

विद्यार्थी परीक्षा संबंधी जानकारी, मानसिक तनाव, कठिन अवधारणा, आहार-विहार, कॅरियर मार्गदर्शन संबंधी समस्या दूर करें

उज्जैन, अग्निपथ। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की है जो प्रात: 8 से रात्रि 8 बजे तक अवकाश के दिनों में भी संचालित रहेगी। इस हेल्पलाइन के माध्यम से विद्यार्थी परीक्षा संबंधी जानकारी एवं परीक्षा के समय होने वाले मानसिक तनाव को दूर करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थी परीक्षाओं एवं मंडल संबंधी समस्त जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 पर संपर्क कर अपनी सभी समस्याओं को हल कर सकते हैं, इसमें हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों को मंडल द्वारा समय-समय पर जारी परीक्षा संबंधी दिशा निर्देशों की जानकारी परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव प्रबंधन संबंधी जानकारी विषय विशेषज्ञों से कठिन अवधारणाओं के लिए परामर्श परीक्षा के दौरान अपना आहार विहार तथा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 5 फरवरी से प्रारंभ हो रही 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के दौरान मोबाइल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा परीक्षा केंद्र के अंदर केंद्र अध्यक्ष परीक्षक परीक्षार्थी किसी के पास भी यदि मोबाइल पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाकर प्रकरण दर्ज किया जाएगा जिसमें 10 साल की सजा का प्रावधान है।

पिछले वर्ष आउट हो चुके हैं कई पेपर

पिछले वर्ष 2023 में वार्षिक परीक्षा के दौरान बोर्ड के कई प्रश्न पत्र व्हाट्सएप पर आउट कर दिए गए थे और जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया था की परीक्षा केदो पर समय के पूर्व प्रश्न पत्र के लिफाफे खोलकर मोबाइल के माध्यम से उन्हें व्हाट्सएप पर डाल दिया गया था।

उपरोक्त कर्म को देखते हुए इस वर्ष 2024 में परीक्षा केदो पर मोबाइल पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। परीक्षा केदो के बाहर एक पेटी रखी जाएगी जिसमें सभी के मोबाइल जमा होंगे। इसके विकल्प के रूप में परीक्षा केदो से बोर्ड को सूचना देने या परीक्षा की निगरानी करने के लिए लैंडलाइन फोन का उपयोग एवं पोर्टल तैयार किया जा रहा है ताकि परीक्षा केदो से किसी भी प्रकार की सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं हो सके। इसमें ईमेल के माध्यम से मंडल की पूरी कंट्रोलिंग होगी साथ ही आफ लाइन प्रक्रिया को बंद कर ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

सोशल मीडिया पर लीक हुए थे पेपर

माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव त्रिपाठी ने बताया कि पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के 16वीं विषयों के प्रश्न पत्र मोबाइल पर आउट कर दिए गए थे। क्योंकि पुलिस थाने से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्र पहुंचने के दौरान मोबाइल से प्रश्न पत्रों के फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिए गए थे। बोर्ड द्वारा पिछले वर्ष भी मोबाइल प्रतिबंध था किंतु इसका पालन विद्यार्थियों तक ही कराया गया केंद्र अध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष पर्यवेक्षक और स्टाफ द्वारा मोबाइल का उपयोग किया जाता रहा इस वर्ष पूरे परीक्षा केंद्र में सभी के लिए मोबाइल प्रतिबंधित किया गया है।

Next Post

शाम 7 बजे के बाद हुई बारिश: 10 जनवरी तक बारिश और तापमान गिरने की संभावना

Sun Jan 7 , 2024
ऐसा ही रहेगा मौसम, धूप के नहीं हुए दर्शन उज्जैन, अग्निपथ। उत्तरी क्षेत्र की पहाडिय़ों से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और टकराने वाला है, जिसके चलते आगामी दिनों में बादल छाने के साथ ही बारिश की संभावना भी मौसम विज्ञानी जता रहे हैं। फिलहाल वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अफगानिस्तान तक पहुंच गया है। […]