पत्रकारिता की आड़ में वसूली करने वालों पर पुलिस का एक्शन

अब तक 4 पर दर्ज किये प्रकरण, बंद कराया जाएगा पोर्टल

उज्जैन, अग्निपथ। पत्रकारिता के साथ समाजसेवा की आड़ में अवैध वसूली, ब्लैकमेलिंग और डराने-धमकाने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन सामने आने लगा है। अब तक चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा चुका है। 2 की गिरफ्तारी हो चुकी है। दो पर इनाम घोषित किया गया है।

एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि लम्बे समय से एक गिरोह पत्रकारिता के साथ समाजसेवा के नाम पर लोगों को डराने-धमकाने और अवैध वसूली का काम कर रहा था। कुछ समय पहले यू-ट्यूब पर अभय न्यूज पोर्टल (चैनल) भी चलाया जा रहा था। ऐसे कुछ लोगों की शिकायतें मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू किया है। अब तक चार के खिलाफ धारा 386, 506, 34 के प्रकरण दर्ज किये जा चुके है।

गिरोह के अभय तिरवार के खिलाफ पिछले 40 सालों में 25 से अधिक मामले दर्ज किये जा चुके है। पूर्व में नीलगंगा और महाकाल थाना क्षेत्र के अपराध डरा-धमकाकर वसूली, ब्लैकमेलिंग करने के मामले में 7-7 साल की सजा भी हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों में नागझिरी, माधवनगर और महाकाल थाने में तीन मामले दर्ज किये जा चुके है।

उसके 2 साथियों रेखा गोस्वामी और शकील को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं अभय तिरवार और एक अन्य राजीवसिंह उर्फ रिंपी भदौरिया फरार है, जिनकी गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

राजीवसिंह साप्ताहिक समाचार पत्र डेरिंग ऑफ न्यूज संचालित करता है, जिसके माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल करने की नीयत से मिथ्या पत्रकारिता करता आ रहा है। पूर्व में उसके खिलाफ 3 मामले दर्ज थे। पिछले कुछ दिनों में तीन अन्य मामले भी धरा 386, 506, 294 में दर्ज किये गये है। ऐसे लोगों के यू-ट्यूब पोर्टल और समाचार पत्रों को बंद करने के लिये फेसबुक, इंस्टाग्राम यू-ट्यूब अथॉरिटी से संपर्क करने के लिये पत्राचार किया जा रहा है।

ब्लैकमेल करने पर यहां शिकायत करें

एसपी ने पत्रकारिता और समाजसेवा की आड़ में लोगों को ब्लैकमेल, डरा-धमकाने और उनकी मेहनत की कमाई अवैध तरीके से वसूलने वालों की शिकायत दर्ज कराने के लिये हेल्पलाइन नंबर 7587623185 जारी किया है। जिस पर पीडि़त व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकता है।

Next Post

किराना दुकान में रस्सी के सहारे चढक़र बदमाशों ने बोला धावा

Mon Jan 8 , 2024
सीसीटीवी कैमरे तोड़े, 12 हजार नकद और चोरी किया सामान उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात बदमाशों ने किराना दुकान पर धावा बोला। रस्सी के सहारे पीछे के रास्ते छत पर चढ़े और किराना सामान के साथ गल्ले में रखी नगदी चोरी कर भाग निकले। पुलिस को वारदात स्थल से रस्सी मिली […]
chori bag