अस्पतालों के ऑक्सीजन प्लांटों का मेंटेनेंस करवाने के निर्देश

टीएल बैठक में कलेक्टर के निर्देश : राजस्व अधिकारी रेवेन्यू कोर्ट में बैठने की तिथि व समय निर्धारित करें

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने टीएल की बैठक लेकर निर्देश दिये कि लम्बित प्रकरणों का निराकरण इसी हफ्ते अनिवार्य रूप से करवाया जाना सुनिश्चित करें। अगली टीएल बैठक में किसी विभाग के लम्बित प्रकरण न रहे। अधिकारी बैठक में जो पूछा जाये, उसका उत्तर सोच-समझकर जवाब दें। जिले के अस्पतालों में जहां-जहां ऑक्सीजन प्लांट हैं, उन प्लांटों का मेंटेनेंस करवाया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने स्तर पर अपने-अपने कोर्ट में प्रकरणों के निराकरण के लिये तिथि एवं समय तय करें। तिथि और समय तय करने के बाद राजस्व अधिकारी अपने-अपने कोर्ट में अनिवार्य रूप से बैठकर प्रकरणों का निराकरण करें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कभी भी कहीं पर भी राजस्व कोर्ट का निरीक्षण किया जायेगा और निरीक्षण के दौरान कोई राजस्व अधिकारी अनुपस्थित मिलते हैं तो उनके विरूद्ध सख्ती से नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। कोई भी राजस्व अधिकारी बिना कलेक्टर की अनुमति के अपनी राजस्व कोर्ट नहीं छोड़ेंगे।

फसलों की सुरक्षा व सतर्कता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने सर्वप्रथम जिले में मौसम की स्थिति को देखते हुए तहसीलवार बारिश, पाला की जानकारी प्राप्त की। तहसीलदारों ने अवगत कराया कि तहसीलों में फसलों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है, सामान्य स्थिति है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में निर्देश दिये कि बारिश, पाले में फसलों की सुरक्षा एवं सतर्कता अनिवार्य रूप से बरती जाये। लगातार हलके के पटवारी अपने-अपने हलके में भ्रमण करते रहें। कहीं से भी किसी भी प्रकार की फसलों की पाले से या बारिश से नुकसान होता है तो तुरन्त अपने वरिष्ठ अधिकारियों को ध्यान में लाया जाये।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में तालाबों, नहरों, नदियों आदि के माध्यम से कितने रकबे में फसलों में सिंचाई होती है, उसकी जानकारी से अवगत कराया जाये। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के पटवारियों को फील्ड में रहने हेतु निर्देशित किया जाये। ओला, पाला, बारिश पर विशेष ध्यान दें।

31 जनवरी तक ई-केवायसी की जाये

खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि पीडीएस में 31 जनवरी तक ई-केवायसी की जाये। दुकानों के आवंटन की जानकारी प्राप्त करने पर जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुज़हत बानो बकाई ने बताया कि दुकानों के आवंटन के सम्बन्ध में स्व-सहायता समूह के द्वारा आवेदन दिये गये हैं। जिले में 790 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें हैं। खाद्यान्न वितरण में अभी किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं है।

बैठक में कलेक्टर ने पीएम किसान योजना, स्वामित्व योजना, ग्रामीण भू-अधिकार योजना, धारणा अधिकार, आयुष्मान कार्ड, सुरक्षा बीमा योजना आदि की विस्तार से समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को उचित कार्यवाही कर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। ई-केवायसी कराया जाना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में विशेष शिविर जारी कर 31 जनवरी तक उक्त कार्यवाही की जाये।

सिंहस्थ-2028 के प्रस्तावित कार्य योजना पर जानकारी सहित बैठक में उपस्थित रहें

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग के द्वारा प्रस्तावित कार्यों की कार्य योजना तैयार करें। इस सम्बन्ध में बैठक बुधवार 10 जनवरी को शाम 7 बजे ली जायेगी। बैठक में अधिकारी अपने-अपने विभाग की क्या-क्या आवश्यक निर्माण कार्य हैं, उसकी कार्य योजना निर्धारित दिये गये प्रोफार्मा में बैठक में अनिवार्य रूप से जानकारी लेकर आयें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जैसे कार्य का नाम, विभाग का नाम/कार्य एजेन्सी, अनुमानित लागत और कार्य पूर्णता का अनुमानित समय। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि मन्दिरों एवं स्मारकों का नवीनीकरण एवं विकास, मेला क्षेत्र का विकास, सडक़ें, पुल, सडक़ चौड़ीकरण, पीने का पानी, स्वच्छता कार्य, पॉवर स्टेशन और लाइनें, रेलवे स्टेशन क्षेत्र का विकास, हवाई पट्टी का विकास, स्वास्य्ड बुनियादी विकास, पर्यटन स्थलों का विकास, शासकीय कार्यालय एवं आवास, पार्क, फव्वारे एवं सौंदर्यीकरण, कानून व्यवस्था के लिये इंफ्रास्ट्रक्चर, फायर स्टेशन सहित आपदा तैयारी आदि अन्य महत्वपूर्ण कार्य जो सिंहस्थ के पूर्व कराया जाना है, की जानकारी उक्त बैठक में लाई जाये।

बैठक में नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, एडीएम अनुकूल जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस कवचे सहित अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समीक्षा के दौरान कृषि विभाग की समीक्षा के समय विभाग की जानकारी लेने पर संतोषजनक उत्तर न देने पर कृषि विभाग के उप संचालक आरपीएस नायक पर नाराजगी प्रकट करते हुए शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। फसल बीमा योजना, भारत संकल्प यात्रा के दौरान ड्रोन प्रदर्शन, जिले में कितने रकबे में किन स्रोतों से सिंचाई होती है, आदि की जानकारी देने में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर निर्देश दिये कि बैठक में पुख्ता जानकारी के साथ उपस्थित रहें। बैठक में खाद की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में सामान्य स्थिति है।

Next Post

सहस्त्र चंडी नवकुंडीय यज्ञ में होंगे दुर्गा सप्तशती के 1000 पाठ

Mon Jan 8 , 2024
गुरू पंचामृत द्वादश पुष्प अमृत महोत्सव में 80 ब्राह्मण कर रहे यज्ञ उज्जैन, अग्निपथ। राम जानकी मंदिर खाकी अखाड़ा मंगलनाथ रोड़ खाक चौक पर आयोजित सहस्त्र चंडी नवकुंडीय यज्ञ में 9 दिन में दुर्गा सप्तशती के 1000 पाठ होंगे। यहां 80 ब्राह्मणों द्वारा यज्ञ किया जा रहा है जिसमें 5 […]