सीसीटीवी कैमरे तोड़े, 12 हजार नकद और चोरी किया सामान
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात बदमाशों ने किराना दुकान पर धावा बोला। रस्सी के सहारे पीछे के रास्ते छत पर चढ़े और किराना सामान के साथ गल्ले में रखी नगदी चोरी कर भाग निकले। पुलिस को वारदात स्थल से रस्सी मिली है। बदमाशों ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये थे। जिसके चलते फुटेज सामने नहीं आ पाये हैं।
नीलगंगा थाना क्षेत्र में दो तालाब के समीप वर्षा ट्रेडर्स किराना दुकान विक्रम रामलानी निवासी सांई रेसीडेंसी संचालित करते है। सोमवार सुबह दुकान पहुंचकर उन्होने शटर के ताले खोले। अंदर सामान बिखरा पड़ा था और गल्ला खुला था। सीसीटीवी कैमरे टूटे थे। डीवीआर गायब था। दुकान में चोरी की सूचना पुलिस को दी गई।
जांच के दौरान सामने आया कि चोरों ने गल्ले में रखे 12 हजार रूपये नगद और 25 से 30 हजार का किराना सामान चोरी किया है। पुलिस ने मौके पर चोरों का सुराग तलाशने के लिये फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाया। वहीं मामले में विक्रम रामलानी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस को दुकान के पीछे मिली रस्सी
चोरी की जांच के लिये मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि चोरों ने दुकान के पीछे से छत पर चढऩे के बाद ऊपरी हिस्से पर दरवाजा का नकुचा तोडक़र धावा बोला था। ऊपर चढऩे के लिये रस्सी का इस्तेमाल किया गया है। मौके से पुलिस ने लम्बी रस्सी बरामद की है। आशंका जताई जा रही है कि चोर आदतन प्रवृत्ति के है। उन्हे पहले से पता था कि वारदात करने के लिये कहां से धावा बोलाना है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
ठंड का फायदा उठा रहे बदमाश
शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक माह से ठंड का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। दिसंबर माह में नीलगंगा थाना क्षेत्र के ही शांति पैलेस के पीछे हाटकेश्वर डिजायर कालोनी में सूने मकान पर चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया था। बदमाश माधवनगर, नागझिरी क्षेत्र में भी वारदात कर चुके है। जिसका सुराग अब तक नहीं मिल पाया है। हर बार ठंड के दिनों में चोरी की वारदातों का ग्राफ बढ़ जाता है। पूर्व में बाहरी गैंग को गिर तार किया जा चुका है। बावजूद वारदात कम नहीं हो रही है।