उज्जैन, अग्निपथ। सनातन सेना संगठन द्वारा 54/108 क्षैत्र के अतिप्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर हनुमान नाका गदा पुलिया पर महा आरती आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महापौर मुकेश टटवाल एवं विशेष अतिथि झोन-6 के अध्यक्ष संग्रामसिंह भाटिया और पत्रकार उदयसिंह चंदेल थे। अतिथियों के सम्मान के बाद महाआरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि संघठन द्वारा जिले के सभी मंदिरों को चिन्हित कर महाआरती का आयोजन कर सनातन धर्म एवं संस्कृति को पोषित करने कार्य निरंतर जारी रखा जाएगा।
आज सीएम को संबोधित ज्ञापन देंगे पेंशनर्स
उज्जैन, अग्निपथ। प्रमुख पेंशनर्स ऐसोसिएशन जिला उज्जैन मध्यप्रदेश सरकार के पेंशनर्स की लंबित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन 10 जनवरी को दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कलेक्टर उज्जैन को सौंपेंगे।
इस ज्ञापन में पेंशनर्स के लंबी अवधि से लंबित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं पर माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण करते हुए निराकरण करने हेतु अनुरोध किया जायेगा। जिसमें प्रमुखत: मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 (6) विलोपित करने, मंहगाई राहत 4 प्रतिशत स्वीकृति, निशुल्क स्वास्थ्य योजना, विभिन्न अवधि का लंबित मंहगाई राहत का एरियर का भुगतान,30जून एवं 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त को एक वेतन-वृद्धि का लाभ दिया जाने का उल्लेख किया जायेगा। यह जानकारी डॉ स्वामी नाथ पांडेय मिडिया प्रभारी द्वारा दी गई है।