सातवीं बार इंदौर को स्वच्छता अवार्ड शहर में उत्सव का माहौल

एसजीएसआईडीसी परिसर में सफाई मित्रों का किया सम्मान

इंदौर, अग्निपथ। शहर को सातवीं बार स्वच्छता अवार्ड से सम्मानित होने पर शहर में उत्सव का माहौल है। जगह जगह सफाई मित्रों का सम्मान किया जा रहा है।

एसजीएसआईटीएस रहवासी परिसर में प्रोफेसर अंजना जैन और राजकुमार जैन द्वारा रोजाना सुबह कचरा गाड़ी लेकर आने वाले ड्राइवर श्री किशोर निकम, सफाई मित्र श्री राजेंद्र कंडारे और एनजीओ की ओर से आने वाली सुश्री प्रेरणा गोमे का एडेनियम के पौधे और पारितोषिक देकर अभिनंदन किया गया।

गौरतलब है कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान शुरुआत की है तब से लगातार सातवीं बार इंदौर को स्वच्छता अभियान में देश में पहला स्थान प्राप्त होता रहा है।

आज राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सौंपा पुरस्कार

इस वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में भी अव्वल रहने पर इंदौर को आज 11 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली में पुरस्कृत किया। राष्ट्रपति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को यह पुरस्कार सौंपा। इंदौर नगर पालिक निगम के महापौर पुष्यमित्र  भार्गव और नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह भी इस मौके पर मौजूद थीं।

इंदौर ने पहली बार सन् 2017 में देश का नंबर वन स्वच्छ शहर होने का गौरव हासिल किया था। अवॉर्ड हासिल किया था। इसके बाद से लगातार 2018, 2019, 2020 तथा वर्ष 2021 में भी इंदौर को स्वच्छ शहरों की सूची में पहला स्थान मिला। वर्ष 2022 का भी खिताब इंदौर के नाम रहा।

 

Next Post

रात में बाइक चुराकर भागा बदमाश सुबह पकड़ाया

Thu Jan 11 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। रात में बाइक चुराकर भागे बदमाश को सुबह बाइक मालिक ने पकड़ लिया। उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया। पूछताछ के बाद गुरूवार दोपहर बदमाश को न्यायालय में पेश किया गया। बेगम बाग कॉलोनी नसीब होटल के पीछे रहने वाले मोह मद नासिर पिता अब्दुल राशिद रहमान की […]