इंदौर गया था परिवार, कैमरे में कैद दिखे एक्टिवा सवार
उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर गये परिवार के मकान पर दिनदहाड़े ताला तोडक़र बदमाशों ने चोरी को अंजाम दे दिया। आसपास के लोगों ने दरवाजा खुला देख पुलिस को सूचना दी। गुरूवार को परिवार के लौटने पर पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है। एक्टिवा सवार दो बदमाशों के फुटेज भी सामने आये हंै।
नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि प्रायवेट कंपनी में काम करने वाले रामप्रसाद पिता पुंजराजसिंह वर्मा (65) बुधवार को परिवार के साथ इंदौर गये थे। दोपहर में अज्ञात बदमाशों ने ताला तोडक़र चोरी को अंजाम दे दिया। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें सफेद रंग की एक्टिवा सवार दो बदमाश रैकी करते दिखाई दिये।
बदमाशों ने सूना मकान देख एक्टिवा को रोका। एक बदमाश मेन गेट कूदकर अंदर गया और दूसरा बाहर खड़ा दिखाई दिया। करीब 15 से 20 मिनट में दोनों बदमाश मौके से भाग निकले। देर रात परिवार लौट आया था, जिन्होने गुरूवार सुबह थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
चोरों ने चांदी के बर्तन, 4 हजार रूपये नगद और अन्य सामान करीब 65 हजार रूपये का चोरी किया है। टीआई केएस गेहलोत ने बताया कि फुटेज सामने आने के बाद बदमाशों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। एक्टिवा पर न बर प्लेट नही थी। बदमाशों के भागने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं।
गेहूं चोरी का 2 माह बाद दर्ज किया प्रकरण
ग्राम पगारा फंटा पर बने मंगलमूर्ति वेयर हाऊस में 21 नवबंर 2023 की रात चोरों ने ताला तोडक़र 204 बोरी गेहूं की चोरी कर ली थी। वेयर हाऊस के मैनेजर मुकेश महेश्वरी निवासी मेघदूत परिसर उज्जैन ने पुलिस को शिकायती आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला जांच में लिया था। 2 माह बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने वेयर हाऊस के पीछे से चोरी को अंजाम दिया है। जिसके चलते फुटेज सामने नहीं आ पाये है। वेयर हाऊस काफी लंबी जगह में बना हुआ है। जिसका चौकीदार भी मेनगेट पर रहता है।