मक्सी रोड पर दो बाइक की भिडंत में एक युवक की मौत

मौत

उज्जैन, अग्निपथ। बीती शाम मक्सी रोड पर दो बाइक की भिडंत हो गई। दुर्घटना में एक युवक की मौत होना सामने आया है दूसरा घायल बताए जा रहा है।

शंकरपुर में रहने वाला विनोद पिता प्रभु गोड़ (24) शाम को बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। पांडयाखेड़ी ब्रिज के समीप सामने से आ रही बाइक से उसकी भिडंत हो गई। दुर्घटना होते ही विनोद का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर से जा टकराया। सर में गंभीर चोट लगने पर मौके से गुजर रहे क्षेत्र वासियों ने उसे देखा तो तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

निजी अस्पताल से शव जिला अस्पताल लाया गया। ड्यूटी कंपाउंड द्वारा मामले की सूचना पवासा थाना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक ड्राइवरी करता था और फ्रीगंज से घर लौट रहा था। जिस बाइक से उसकी भिडंत हुई उसे बाइक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे कुछ लोग निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

घायल की हालत गंभीर होने पर उसका नाम पता सामने नहीं आ पाया है। इधर मृतक विनोद का शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करने की बात पुलिस द्वारा कही गई है शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है।

गेहूं चोरी का 2 माह बाद दर्ज किया प्रकरण

ग्राम पगारा फंटा पर बने मंगलमूर्ति वेयर हाऊस में 21 नवबंर 2023 की रात चोरों ने ताला तोडक़र 204 बोरी गेहूं की चोरी कर ली थी। वेयर हाऊस के मैनेजर मुकेश महेश्वरी निवासी मेघदूत परिसर उज्जैन ने पुलिस को शिकायती आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला जांच में लिया था। 2 माह बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने वेयर हाऊस के पीछे से चोरी को अंजाम दिया है। जिसके चलते फुटेज सामने नहीं आ पाये है। वेयर हाऊस काफी लंबी जगह में बना हुआ है। जिसका चौकीदार भी मेनगेट पर रहता है।

Next Post

दिनदहाड़े सनराइज सिटी में दो बदमाशों ने दिया चोरी को अंजाम

Thu Jan 11 , 2024
इंदौर गया था परिवार, कैमरे में कैद दिखे एक्टिवा सवार उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर गये परिवार के मकान पर दिनदहाड़े ताला तोडक़र बदमाशों ने चोरी को अंजाम दे दिया। आसपास के लोगों ने दरवाजा खुला देख पुलिस को सूचना दी। गुरूवार को परिवार के लौटने पर पुलिस ने मामले में प्रकरण […]
Tala toda

Breaking News