उज्जैन, अग्निपथ। रात में बाइक चुराकर भागे बदमाश को सुबह बाइक मालिक ने पकड़ लिया। उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया। पूछताछ के बाद गुरूवार दोपहर बदमाश को न्यायालय में पेश किया गया।
बेगम बाग कॉलोनी नसीब होटल के पीछे रहने वाले मोह मद नासिर पिता अब्दुल राशिद रहमान की केटीएम बाइक क्रमांक एमपी 13 एफ एस 0685 8-9 जनवरी की रात घर के बाहर से चोरी हो गई थी। मोह मद नासिर ने मामले की शिकायत महाकाल थाने पर दर्ज कराई। पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया। इस बीच सुबह मोहममद नासिर तोपखाना से मदारगेट की ओर जा रहा था, तभी उसकी बाइक एक युवक के पास दिखाई दी। उसने दोस्त यजदान को बुलाया और युवक को पकड़ लिया। जिसे थाने ले जाया गया।
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, युवक ने अपना नाम परवेज पिता शकील निवासी मदारगेट होना बताया। उसने बेगमबाग से बाइक चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने बाइक को जब्त किया और मामले में प्रकरण दर्ज किया। महाकाल थाना पुलिस के अनुसार बदमाश के से अन्य वारदातों का सुराग नहीं मिल पाया है, उसके खिलाफ पूर्व में आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज होना सामने आया। उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा गया, लेकिन बाइक बरामद होने पर रिमांड नहीं मिल पाया।
प्रतिदिन हो रही चार से पांच बाइक चोरी
शहर में प्रतिदिन चार से पांच बाइक चोरी होना सामने आ रहा है। पुलिस कुछ मामलों में तो प्रकरण दर्ज कर रही है। वहीं अधिकांश मामलों में जांच का आश्वसन देने के बाद 8 से 10 दिन में प्रकरण दर्ज किये जा रहे है, लेकिन बदमाशों का सुराग पुलिस को नहीं मिल पा रहा है। कई वाहन चोरी के मामलों में बदमाशों के फुटेज भी सामने आ चुके है। पुलिस फुटेज देखने के बाद बदमाशों के बाहर और कंजर-पारदी होने का हवाला देकर कार्रवाई नहीं कर पा रही है।