उज्जैन, अग्निपथ। रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। भारतीय रेलवे भारत को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्र में एक आकर्षक गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करने के हमेशा प्रतिबद्ध रहा है। भारतीय रेल की इन थीम-आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने हेतु की गई है।
मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रैन का संचालन किया जा रहा है। जो दिनांक 5 मार्च को इंदौर शहर से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रैन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी एवं नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रैन पर सवार हो सकेंगे। 10 रातें/11 दिनों की इस यात्रा में मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई एवं कन्याकुमारी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को रु. 19,010/- प्रति व्यक्ति (स्लीपर – इकॉनामी श्रेणी), 30,800/ प्रति व्यक्ति (3एसी – स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रु. 40,550/- प्रति व्यक्ति (2 एसी- कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।
आईआरसीटीसी, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सडक़ परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।
जबलपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन के फेरों को बढ़ाया
उज्जैन, अग्निपथ। रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 02134/02133 जबलपुर-बान्द्रा टर्मिनस जबलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे पुन: विस्तारित की जा रही है। गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर बान्द्रा स्पेशल 12 जनवरी, 2024 से 29 मार्च, 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 02133 बान्द्रा टर्मिनस जबलपुर स्पेशल 13 जनवरी, 2024 से 30 मार्च, 2024 तक अपने आरंभिक स्टेशन से चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, मार्ग, कोच कंपोजिशन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
ब्लाक के कारण बंद यात्री ट्रेनों का पुन: संचालन शुरू
ब्लाक के कारण लंबे समय से बंद यात्री ट्रेनों को रेलवे ने पुन: शुर कर दिया है। रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के संतहिरदाराम नगर-निशातपुरा के मध्य तीसरी लाइन के कमिशनिंग के लिए चल रहे ब्लॉक के कारण पूर्व में कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया था जिसे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुन: रिस्टोर किया जा रहा है। इन ट्रेनों को भोपाल के स्थान पर संतहिरदाराम नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट किया जाएगा।
तीन दिन भिटोनी स्टेशन पर नहीं रुकेगी इंदौर- बिलासपुर एक्सप्रेस
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के इटारसी-जबलपुर खंड में भिटोनी स्टेशन नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस का तीन दिन तक ठहराव निरस्त किया गया है। गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस, बिलासपुर से 15, 16 एवं 17 जनवरी, 2024 को चलने वाली एवं गाड़ी संख्या 18233 इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस, इंदौर से 14, 15 एवं 16 जनवरी, 2024 को चलने वाली, भिटोनी स्टेशन पर नहीं रुकेगी।