चाकू की नोंक पर 2 बदमाशों ने छीना ढाई लाख का कैमरा

विष्णु सागर के पास हुई वारदात, पुलिस पहुंची मौके पर

उज्जैन, अग्निपथ। विष्णु सागर के पास गुरुवार दोपहर 2 बदमाशों ने चाकू की नोंक पर ढाई लाख कीमत का कैमरा लूटने की वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

सनसाइन टॉवर में फोटो स्टूडियों संचालित करने वाला दीपक पांचाल शिव परिसर में रहने वाले व्यास परिवार के यहां होने वाली शादी से पहले शूटिंग के लिये व्यास परिवार और साथी आशीष तोमर के साथ विष्णु सागर पहुंचा था। उन्होने व्यास परिवार के फोटो शूट किये। दोपहर 3.30 बजे के लगभग सभी विष्णु सागर से रामजनार्दन मंदिर की ओर जाने के लिये रवाना हुए। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर 2 बदमाश पहुंचे। उन्होने दीपक पांचाल के सीने पर चाकू रख दिया और कैमरा छीन लिया।

व्यास परिवार और आशीष तोमर ने बदमाशों को विरोध किया तो बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी। व्यास परिवार के साथ महिलाएं भी थी, वह घबरा गई। दोनों बदमाश राम जनार्दन मंदिर की ओर सूनसान रास्ते पर भाग निकले। चाकू की नोंक पर कैमरा लूटने की सूचना मिलते ही जीवाजीगंज टीआई राकेश भारती मौके पर पहुंच गये थे।

दीपक पांचाल ने बताया कि कैमरा ढाई लाख रूपये कीमत का है, वहीं बदमाशों की बाइक का नबंर एमपी 11 झेड डी 4349 था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किया है। टीआई भारती ने बताया कि बदमाशों की जल्द पहचान कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बदमाश हुलिये से स्थानीय प्रतीत हो रहे है।

Next Post

इमरजेंसी सेवा अब 24 घंटे मिलेगी

Thu Jan 11 , 2024
सिविल सर्जन ने इमरजेंसी कक्ष के इंचार्ज को हटाया कायाकल्प टीम के निरीक्षण पर आने के पूर्व की सर्जरी, स्टे्रचर और चादर कंबल व्यवस्था भी दुुरुस्त करने के निर्देश उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल की स्वच्छता और गुणवत्ता को जचने के लिए 22 जनवरी को कायाकल्प कि राज्य स्तरीय टीम फाइनल […]