343 वां सैय्यदी हसनजी बादशाह का दो दिनी उर्स शनिवार से शुरू

hasanji badshah dargah

उज्जैन, अग्निपथ। सैयदी हसनजी बादशाह का दो दिनी उर्स की शुरुआत शनिवार से हुई। शनिवार सुबह से ही बड़ी संख्या में जायरीन खाराकुंआ हकिमी मोहल्ला स्थित दरगाह पर पहुंचने लगे लगे थे। शनिवार शाम को मज़ार मुबारक पर सन्दल की रस्म मुंबई से आए शहज़ादा मोइज भाई सान एवं स्थानीय आमील साहब द्वारा अदा की गई।

जानकारी देते हुए समाज के मुर्तिला कोणवाला, ताहेर अली मेवावाला एव शब्बीर मोदीवाला ने बताया के शहजादा साहब ने कल उर्स की रात को हुई मजलिस में सैय्यदी हसनजी बादशाह के जीवन एंव उनके द्वारा की गयी समाज सेवा पर प्रकाश डाला।

उर्स की माजलिस में स्थानीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या में बाहर से आए हुए लोग भी शामिल हुए। इस उर्स शनिवार एवं रविवार होने से देश एवं उज्जैन के आस पास के लोग बड़ी सं या में लोग दरगाह पर जियारत के लिए पहुंचे।

मतदाता सूची में नाम जोडऩे के लिए 20 जनवरी को लगेगा विशेष कैंप

उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 216 उज्जैन उत्तर क्षेत्रांतर्गत निर्वाचनआयोग द्वारा मान्यता प्राप्त समस्त मतदान केन्द्रों पर 22 जनवरी को विशेष कैंप लगाया जाएगा। इससे पहले 13 जनवरी को भी विशेष कैंप लगाया गया था। कैंप में पात्र मतदाताओं के नाम जोडऩा तथा आवश्यक संशोधन तथा मृत्यु अथवा अन्यत्र निवास के प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

आयोग के निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार छह जनवरी से 22 जनवरी सोमवार तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज होंगी। 20 जनवरी को विशेष फिर से लगाया जाएगा। दो फरवरी को तक दावें एवं आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा।

6 फरवरी को नामावली के हेल्थ पैरामीटर को जांचना और अंतिम प्रकाश के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त की जाएगी। इसके बाद डाटाबेस को अपडेट करना और परिशिष्टों को मुद्रित करना, 8 फरवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

Next Post

बोलेरो पिकअप चुराकर भाग ड्रायवर डेढ़ माह बाद पकड़ाया

Sat Jan 13 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी उद्योगपुरी फैक्ट्री में ड्रायवरी करने वाला बोलेरो पिकअप चोरी कर भाग निकला था। फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी। डेढ़ माह बाद उसे होशंगाबाद से गिरफ्तार कर उज्जैन लाया गया है। नागझिरी टीआई केएस गेहलोत ने बताया कि 30 […]