उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी उद्योगपुरी फैक्ट्री में ड्रायवरी करने वाला बोलेरो पिकअप चोरी कर भाग निकला था। फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी। डेढ़ माह बाद उसे होशंगाबाद से गिरफ्तार कर उज्जैन लाया गया है।
नागझिरी टीआई केएस गेहलोत ने बताया कि 30 नवंबर को नागझिरी उद्योगपुरी जेमिनी इंडस्ट्रीज परिसर में खड़ी बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 13 जीए 0045 चोरी हो गई थी। इंडस्ट्रीज संचालक प्रवीण पिता यदुनंदन दवे ने इंडस्ट्रीज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो फैक्ट्री में काम करने वाला ड्रायवर संजू उर्फ संजय विश्वकर्मा बोलेरो लेकर जाता दिखाई दिया। जिससे संपर्क करने पर उसका मोबाइल बंद होना सामने आया। बोलेरो चोरी करने पर ड्रायवर के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। ड्रायवर की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के लिये सायबर टीम की मदद ली गई। डेढ़ माह बाद उसके होशंगाबाद में होने की जानकारी सामने आते ही टीम रवाना की गई। जहां से शुक्रवार रात गिर तार उसे उज्जैन लाया गया। शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
पूछताछ के बाद ही बोलेरो चोरी करने के मकसद का पता चल पायेगा। टीआई गेहलोत ने बताया कि गिर त में आया आरोपी मूलरूप से बरेली रायसेन का रहने वाला है। उसके खिलाफ भोपाल के देहात थाना इटखेड़ी में हत्या का प्रकरण भी दर्ज है।
भोपाल पुलिस को उसकी 4 माह से तलाश थी। हत्या के मामले में उसकी गिर तारी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित है। आरोपी के गिरफ्त में आने पर भोपाल पुलिस को सूचना दी गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिये रविवार को भोपाल से एक टीम उज्जैन पहुंच सकती है।
बाजार जा रहे सहारा इंडिया एजेंट के साथ लूट की वारदात
उज्जैन, अग्निपथ। खरीदारी के लिए बाजार जा रहे सहारा इंडिया के एजेंट को बाइक सवार ने पता पूछने के बहाने रोका और चाकू दिखाकर 10,000 लूट लिए। नागदा पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू की है।
नागदा थाना क्षेत्र के चेतनपुरा में रहने वाला अनिल पिता हरलाल परेल 40 वर्ष सहारा इंडिया का एजेंट है। 11 जनवरी की शाम को वह खरीददारी के लिए बाजार जा रहे थे इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए एक बदमाश ने उन्हें रोका हो पता पूछने लगा अनिल उसे पता बता पाते उससे पहले ही बदमाश ने चाकू खोल लिया और उनके पास रखे 10,000 रुपए लूट कर फरार हो गया।
बाइक सवार बदमाश द्वारा की गई लूट की सूचना मिलते ही नागदा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी मामले में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की गई है।