उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिल्ली के एक भक्त ने बाबा महाकाल को मारुति ईको सीएनजी वेन भेंट की है। मंदिर समिति के प्रशासनिक कार्यालय परिसर में कार का पूजन कर मंदिर समिति के अधिकारियों को वेन की चाबी सौंपी। मंदिर समिति द्वारा दानदाताओं का सम्मान किया गया। वेन की कीमत करीब साढ़े छह लाख रूपए बताई गई है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से आने वाले भक्तों द्वारा कई तरह की सामग्री बाबा महाकाल को अर्पित की जाती है। इनमें नगद राशि के अलावा सोने-चांदी के आभूषण व आवश्यकता वाली सामग्री बाबा महाकाल को अर्पित किए जाते है। कुछ दिन पहले दिल्ली के भक्त विशाल गुप्ता ने मंदिर में कुछ दान की इक्छा व्यक्त की थी। जिस पर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने उन्हे वाहन की की आवश्यकता बताई थी।
शनिवार को दिल्ली से आकर विशाल गुप्ता व खंडेलवाल आनंद परिषद के माध्यम से बाबा महाकाल को पेट्रोल व सीएनजी से चलने वाली मारुति ईको वेन अर्पित की। मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय के परिसर में मंदिर समिति के वेद विद्या प्रतिष्ठान के प्रभारी डॉ. पीयूष त्रिपाठी ने नई कार का पूजन कराया।
इसके बाद कार की चाबी सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल को सौंपी। इस दौरान मंदिर समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी, प्रतीक द्विवेदी, अशोक खंडेलवाल व अन्य कर्मचारी मौजूद थे। मंदिर समिति द्वार दानदाताओं को भगवान महाकाल का दुपट्टा और प्रसाद भेंट कर सम्मान किया।
लखनऊ के भक्त गण ने भेंट किया उच्च गुणवत्ता का प्रिन्टर
श्री महाकाल भक्त मंडल, लखनऊ से पधारे सदस्यगणों ने भगवान श्री महाकाल की सेवा में उच्च गुणवत्ता का कम्प्यूटर प्रिन्टर ( कीमत 13हजार ) भेंट किया। वर्तमान में दर्शनार्थियों की सेवा हेतु सभी काउंटर यथा प्रसाद, दान, भेंट, अतिथि निवास, अन्नक्षेत्र आदि में त्वरित सेवा हेतु कंप्यूटरीकृत रसीद आदि का कार्य प्रारम्भ होकर मंदिर हेतु कप्यूटर एवम प्रिन्टर की आवश्यकता के क्रम में श्रद्धालु स्वप्रेरणा से भेंट आदि करते हैं . लखनऊ के भक्त गणों ने श्री शिव-चालीसा की 400 प्रतियाँ भी भक्त जनों के वितरण हेतु प्रदान की. मन्दिर अधिकारी आरके तिवारी ने सभी का सम्मान किया।