बदनावर नगर परिषद द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता
बदनावर, अग्निपथ। स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को नगर परिषद द्वारा युवा दिवस के रूप में आनंद उत्सव कार्यक्रम मनाकर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें एडवोकेट इलेवन ने राजस्व विभाग की टीम को हराकर फाइनल मुकाबला जीता।
यहां शासकीय महाविद्यालय खेल मैदान में नगर परिषद द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में नगर परिषद की टीम के साथ ही पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, एडवोकेट इलेवन, पत्रकार इलेवन समेत पांच टीमों ने भाग लिया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव, सीएमओ मनोज कुमार मौर्य, पार्षद अनिता चौहान, सुखराम देवदा, युथ स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष संतोष राव ने किया। जिसमें पहला मैच नगर परिषद व एडवोकेट इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें एडवोकेट इलेवन ने 105 रन बनाए। जवाब में नगर परिषद की टीम मात्र 56 रन पर आलआउट हो गई।
दूसरा मैच पत्रकार इलेवन व राजस्व विभाग की टीम के साथ में हुआ। जिसमें पत्रकार इलेवन को हार का सामना करना पड़ा। पत्रकार इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 54 रनों के लक्ष्य दिया। जिसमें राजस्व इलेवन ने 5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच जीता।
तीसरा मैच पुलिस विभाग व एडवोकेट इलेवन के बीच में खेला गया। जिसमें एडवोकेट इलेवन विजयी हुई। एडवोकेट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी कर 60 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करने उतरी पुलिस इलेवन मात्र 40 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
शाम को फाइनल मुकाबला राजस्व इलेवन व एडवोकेट इलेवन टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद थे। पहले बल्लेबाजी कर एडवोकेट इलेवन ने 8 ओवर में 90 रन बनाए। जिसके जवाब में राजस्व विभाग की टीम मात्र 76 रन ही बना पाई। इस प्रकार फाइनल मुकाबला एडवोकेट इलेवन जीती।
समापन पर एसडीएम दीपक चौहान, टीआई दीपकसिंह चौहान, नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह पवार, सीएमओ मनोज कुमार मौर्य व यूथ स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष संतोष राव ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिताएं खिलाडिय़ों को निखारने का काम करती है
खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए एसडीएम चौहान ने कहा की प्रतियोगिताएं खिलाडिय़ों को निखारने का काम करती है। इस प्रकार के आयोजन से हमें स्वास्थ्य में भी लाभ होता है एवं मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। विजेता टीम को अपनी जीत पर कभी अहंकार नहीं करना चाहिए और हारने वाली टीम को कभी मायूस नहीं होना चाहिए।
खेल को हमेशा खेल भावना के साथ में खेले। ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन मनोज सोलंकी ने किया। आभार नप उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह पवार बापू ने माना। क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने के लिए बड़ी संख्या में मैदान पर दर्शक उपस्थित थे।