अब ऐसी आंधी उठेगी कि पता भी नहीं चलेगा
उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण ठुकराने वालों को नसीहत दी है। उज्जैन में रविवार को उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि जिन लोगों ने आमंत्रण को ठुकराया है, वे दोबारा विचार करेंगे। हमारी बहुसंख्यक भावनाओं का सम्मान करें। नहीं तो जो आंधी उठेगी, उसमें ऐसे निर्णय लेने वालों के अते-पते नहीं लगेंगे। यह मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं। भगवान राम के प्रति अगर इस प्रकार का भाव लाते हैं, तो बहुत दुर्भाग्य की बात है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने रविवार को उज्जैन में रेलवे के मल्टी-डिसिप्लिनरी जोनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा, रेल मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि रेलवे के मामले में भी मध्यप्रदेश पीछे नहीं रहेगा। साल 2023-24 में केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर, मॉडर्नाइजेशन और डेवलपमेंट के लिए 13,672 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रेल नेटवर्क को आधुनिक बनाने और उसके विस्तार के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
कुछ लोग अपमानजनक स्थिति बना रहे
सीएम ने कहा, ५00 साल पहले का कलंकित इतिहास बदलने जा रहा है। भव्य मंदिर के गर्भगृह में राम लला विराजमान होंगे। इस दृश्य को निहारने के लिए मॉरिशस जैसे देश छुट्टी दे रहे हैं। दुश्मन देश भी हमारी तरफ सम्मान से देख रहे हैं लेकिन हमारे देश के तथाकथित कुछ लोग भगवान राम के मामले में फिर अपमानजनक स्थिति निर्मित कर रहे हैं।
जब चुनाव आये, तब जो चाहे वो कर लेना आज ये भाव मत लाओ
उन्होंने कहा, विपक्ष से कहना चाहूंगा कि जब चुनाव आएं, तब जो चाहो, वो कर लेना। आज तो ये भाव मत लाओ कि भगवान राम के इस ऐतिहासिक क्षण को निहारने से आप वंचित हो जाओ। आप समाज को लज्जित करने के भाव ला रहे हो। यह बहुत दुर्भाग्य की बात होगी।