अलवर विधायक बालकनाथ योगी पहुंचे महाकाल मंदिर

बालकनाथ योगी

सांसद के साथ मंदिर में सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

उज्जैन, अग्निपथ। राजस्थान के अलवर से विधानसभा के सदस्य व पूर्व सांसद बालकनाथ योगी ने सोमवार को महाकाल मंदिर पहुंचकर स्वच्छता का संदेश देते हुए मंदिर परिसर में स्थित औंकारेश्वर मंदिर में सफाई भी की। इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया ने भी सफाई की। इस के पहले उन्होने गर्भगृह में जाकर भगवान महाकाल का पूजन अर्चन किया।

सोमवार को दोपहर में राजस्थान के अलवर से पूर्व सांसद व वर्तमान विधायक महंत बालकनाथ योगी ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पहुुंचकर गर्भगृह में भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक किया। इस दौरान उनके साथ भर्तृहरि गुफा के पीर योगी रामनाथ महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे। पूजन अर्चन के बाद उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए मंदिर में सफाई व स्वच्छता का संदेश देने के लिए मंदिर परिसर के श्री औंकारेश्वर मंदिर में सफाई कार्य किया।

उनके साथ सांसद अनिल फिरोजिया ने भी सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। नंदीहाल में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से समिति सदस्य राजेन्द्र शर्मा ‘गुरु’, मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा महन्त बालकनाथ योगी को भगवान महाकाल का प्रसाद व दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया।

भर्तृहरि गुफा पर भोजन-प्रसादी, बगलामुखी पर सम्मान

महाकाल मंदिर से वे सीधे भर्तृहरि गुफा पर पहुंचे जहां दर्शन-पूजन के पश्चात भोजन प्रसादी ग्रहण की। यहां कुछ देर विश्राम के बाद वे काल भैरव के दर्शन करने गए। इसके बाद भैरवगढ़ रोड पर स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर पहुंचे जहां नगर की अनेक धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं ने उनका एक-एक कर पुष्पमाला पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया।

इसके पश्चात वे सम्राट विक्रमादित्य भवन विद्या भारती चिंतामन रोड गए और वहां कार्यक्रम में भाग लेने के बाद देरशाम देवास के लिए रवाना होंगे। महंत श्री बालकनाथ जी पहली बार मां बगलामुखी धाम पधारे। इस अवसर पर महंत योगी पीर श्री रामनाथ जी महाराज ने बटुकों के मंत्रोच्चार के बीच उनका स्वागत किया। बगलामुखी धाम में महंत श्री में बालकनाथ जी ने हवन भी संपन्न किया। चुनाव में जीत के लिए उनके लिए यहां विशेष अनुष्ठान किया था जिसकी अब पूर्णाहुति हुई।

पूरे विश्व में रामराज्य की स्थापना हो: बालकनाथ योगी

महंत बालकनाथ योगी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि भगवान राम अयोध्या में विराजमान हो रहे है। जिस प्रकार भगवान श्री राम लंका पर विजय के बाद अयोध्या लौटे थे, उस समय रामराज्य की स्थापना हुई थी। हमारी यही प्रार्थना भगवान महाकाल और प्रभु श्री राम से है कि आप विराजमान होने वाले है। पूरे विश्व में रामराज्य की स्थापना हो। आपस में सद्भाव प्रेम का वातावरण बने। परस्पर सभी मानव जीव अपने कर्तव्योंं के साथ में पृथ्वी के कल्याण की भावना के साथ आगे बढ़े।

टीम इंडिया के खिलाड़ी महाकाल की शरण में

रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और जीतेश शर्मा भस्म आरती में हुए शामिल

उज्जैन, अग्निपथ। इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों ने सोमवार सुबह महाकाल के दर्शन किए। तडक़े 2 बजे क्रिकेटर रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और जीतेश शर्मा महाकाल मंदिर पहुंचे। सभी ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की आरती की। रविवार को इंदौर में भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया था। टीम को मिली जीत के बाद भारतीय टीम के चारों खिलाड़ी उज्जैन पहुंचे। करीब 2 घंटे तक भस्म आरती में शामिल होने के बाद सभी इंदौर के लिए रवाना हो गए।

महाकालेश्वर मंदिर में रुपये 2 लाख की राशि दान में प्राप्त

महाकालेश्वर मंदिर में कर्नाटक के चिक्क़ाबल्लापुर निवासी एसए नवीन द्वारा रुपये 02 लाख की नकद राशि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को दान में दी । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक के निज सहायक श्री प्रशान्त त्रिपाठी द्वारा दानदाता का स्मृति चिन्ह, शाल व प्रसाद भेंट कर विधिवत रसीद प्रदान की गयी। इस अवसर पर कैशियर श्री सुधीर चतुर्वेदी उपस्थित थे।

Next Post

तिरूपति सॉलिटर कालोनी के 3 मकानों पर चोरों ने धावा बोला

Mon Jan 15 , 2024
एक मकान में प्रयास, 2 से चोरी हुआ हजारों का सामान उज्जैन, अग्निपथ। मकर संक्रांति पर्व से 2 दिन पहले शहर से बाहर गये तीन परिवारों के सूने मकानों पर चोरों ने चोरों ने धावा बोला दिया। चोरों ने 2 मकानों से आभूषण और हजारों की नगदी चोरी करने के […]
Tala toda