तिरूपति सॉलिटर कालोनी के 3 मकानों पर चोरों ने धावा बोला

Tala toda

एक मकान में प्रयास, 2 से चोरी हुआ हजारों का सामान

उज्जैन, अग्निपथ। मकर संक्रांति पर्व से 2 दिन पहले शहर से बाहर गये तीन परिवारों के सूने मकानों पर चोरों ने चोरों ने धावा बोला दिया। चोरों ने 2 मकानों से आभूषण और हजारों की नगदी चोरी करने के साथ एक मकान में प्रयास किया है। तीनों मामलों में पुलिस ने एक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

चिमनगंज थाना क्षेत्र की तिरूपति सॉलिटर कॉलोनी के बी ब्लॉक मकान नंबर 54 में मेडिकल संचालित करने वाले हर्षित पिता के. सी. माथुर निवास करते हैं। 12 जनवरी को परिवार के साथ अपने पैतृक घर गुना गए थे। 2 दिन बाद देर शाम वापस लौटते तो मकान का ताला टूटा मिला। चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए सोने का मंगलसूत्र, दो अंगूठी, चांदी की पायल, चांदी के सिक्के, लक्ष्मी जी की चांदी से बनी मूर्ति और अन्य सामान चोरी कर लिया था।

चोरों ने मेडिकल संचालक के घर से चंद कदमों की दूरी पर रहने वाले रानू के मकान का भी ताला तोडक़र अलमारी में रखें 35 हजार रुपए नगद चोरी कर लिए थे, रानू का परिवार रिश्तेदारी में शहर से बाहर गया हुआ था।

दो मकानों हुई चोरी की वारदात का पता लगने पर पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंची। इस दौरान सामने आया कि चोरों ने कालोनी के एक अन्य मकान में भी वारदात का प्रयास किया है। चोरों ने मकान का ताला तोड़ दिया था, लेकिन वहां से कुछ चुराकर ले जाने में सफल नहीं हुए है। उक्त परिवार भी बाहर गया हुआ है। पुलिस ने मामले में हर्षित माथुर की शिकायत पर दो मकानों में हुई चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

कैमरे में दिखाई दी संदिग्ध लोगों की कार

बताया जा रहा है कि पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें तीनों सूने मकानों के आसपास एक संदिग्ध कार दिखाई दी। जो 12-13 जनवरी की रात को आई थी। पुलिस ने उक्त कार का नबंर ट्रेस करने का प्रयास किया लेकिन दूरी होने पर नबंर स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस कालोनी के बाहर मार्गो पर लगे कैमरों के फुटेज खंगालकर नबंर ट्रेस करने के प्रयास में लगी हुई है। आशंका जताई गई है कि चोरी करने वाले बदमाश कार से आये थे।

Next Post

रणकेश्वरधाम मंदिर के सामने दुर्घटना में मजदूर की मौत

Mon Jan 15 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात दो मार्गो पर हुई सडक़ दुर्घटना में 2 लोगों की जान चली गई। दोनों दुर्घटना में वाहन अज्ञात होना सामने आये है। मरने वालों में एक मजदूर था और दूसरा मिस्त्री। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर दोनों के सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराये है। कायथा […]