कार्रवाई में लापरवाही के लगाए आरोप
धार, अग्निपथ। प्रतिबंधित चायना डोर की चपेट में आने से हटवाड़ा स्थित लुनियापुरा निवासी एक बालक की मौत के बाद से लोगों में चायना धागे के इस्तेमाल को लेकर विरोध है। सोमवार सुबह मृत बालक के परिजनों और स्थानीय रहवासियों ने कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हटवाड़ा पर चक्काजाम कर दिया।
गौरतलब है कि मकर संक्रांति पर रविवार शाम करीब 5 बजे लुनियापुरा के रहने वाले बालक कनिष्क पिता विनोद चौहान (6) निवासी लुनियापुरा की हटवाड़ा से गुजरते वक्त चायना धागे की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
कनिष्क अपने पिता विनोद के साथ बाइक पर बैठकर बाजार जाने के लिए निकला था। इस बीच हटवाड़ा में अचानक धागा कनिष्क के गले में लिपट गया। इस कारण कनिष्क की मौत हो गई थी। घटना के बाद कनिष्क का अंतिम संस्कार सोमवार को होना था। अंतिम संस्कार से पहले परिजनों में घटना को लेकर दुख और आक्रोश दोनों बढ़ गया।
जब कनिष्क को शव वाहन से मुक्तिधाम ले जाने की प्रक्रिया शुरू हुई तो लोग सडक़ पर बैठ गए। घटना के बाद कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात कही थी। कलेक्टर ने प्रतिबंधित चाइनीज धागे का बेचने या खरीदने वाले पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे।
इसके बाद हटवाड़ा में परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। बड़ी संख्या में लोग सडक़ पर बैठ गए। यह देख अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और लोगों से बात की। लेकिन वे नहीं माने। करीब 20 मिनट तक हटवाड़ा में चक्काजाम के हालात बने रहे। इस बीच वाहनों की आवाजाही बंद रही।
एसडीएम रोशनी पाटीदार सहित सीएसपी रवींद्र वास्केल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने अधिकारियों से कार्रवाई व मुआवजे की मांग की। अधिकारियों की समझाइश के बाद चक्काजाम खत्म हुआ।
शहर में निकला केंडल मार्च
हादसे के बाद आम जनता वह प्रशासन व अधिकारियों ने मिलकर शहर में कैंडल मार्च निकाला जो मोहन टाकीज पर बच्चों का चित्र रखकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। व मोहन टॉकीज से धानमंडी आनंद चौपाटी पिपली बाजार होते हुए हटवाड़ा में लोगो द्वारा स्वेच्छा से नायलॉन के धागे लाकर चाइनीस धागे की होली जलाएं। हटवाड़ा में नगर पालिका अध्यक्ष नेहा महेश बोड़ाने ने द्वारा संकल्प दिलवाया और कहा कि हम ना चाइनीज मांजे का उपयोग करेंगे व अन्य दूसरे लोगों को इसका उपयोग करने देंगे।
जब करना थी तब जागे नहीं जिम्मेदार, अब कार्रवाई के लिए बाजार में घूम रहे
जिस समय जिम्मेदारों को शहर में घूम कर नायलॉन के धागे पर कार्रवाई करनी थी तब वे अपने केबिन में बैठकर शासन के कार्य कर रहे थे। रविवार को हुए हादसे के बाद जिम्मेदार नींद से जागे और बाजार की ओर कूच किया और कलेक्टर ने भी आनफान में आदेश निकाल दिया बेचने वाले वह उड़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन व पुलिस विभाग को यही सतर्कता पहले दिखाता तो शहर में दर्जनों भर हादसे नहीं देखने पड़ते। मासूम की मौत के बाद प्रशासनिक अमले ने शहर में पतंग दुकानों पर चैकिंग अभियान चलाया। एसडीएम रोशनी पाटीदार, सीएसपी रविन्द्र वास्कले, दिनेश उईके और नगर पालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला के अमले ने पठ्ठा चौपाटी और हटवाड़ा स्थित पतंग दुकानों की चैकिंग की।
पुलिस एक पतंग दुकान संचालक को थाने पर भी लेकर आई है। टीम ने पतंग दुकानों से प्रतिबंधित चाइनीज धागे को जप्त कर मोहन टॉकीज चौराहे पर जलाया।
कलेक्टर एसपी पहुंचे लुनियापुरा
दोपहर में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से चर्चा कर सांत्वना दी। घटना को लेकर एसडीएम रोशनी पाटीदार ने नगर पालिका में शहर के पार्षदों के साथ एक बैठक ली। बैठक में मोहल्ला समितियां बनाकर लोगो को चाइनीज धागे का उपयोग ना करने के लिए जागरुक करने की बात कही।
कांग्रेस पार्षद दल ने सौंपा ज्ञापन
मासूम कनिष्क की चायना डोर के कारण मौत को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने मोहन टॉकीज पर एसडीएम पाटीदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें घटना के लिए जवाबदारों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
पार्षद दीप सिसौदिया ने घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि लापरवाहों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पार्षद धरना देकर आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने के मौके पर पूर्व पार्षद अशोक राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता अजयसिंह ठाकुर, नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष बंटी डोड, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष करीम कुरैशी, पार्षद ईश्वर ठाकुर, मनीष कन्नौज, रिंकु चौहान, दीपक धारिया आदि उपस्थित थे।