108 एंबुलेंस से एमडीटी डिवाइस चोरी करने वाला बदमाश पकड़ाया

उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल में पुरानी ब्लड बैंक के सामने खड़ी 108 एंबुलेंस में लगी एमडीटी डिवाईज अज्ञात बदमाश ने चोरी कर ली थी। बीती रात बदमाश को शाजापुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के जवानों ने पकड़ा है। डिवाइस में जीपीएस सिस्टम भी लगा था। जिससे उसकी लोकेशन मिल गई थी।

14 जनवरी को जिला अस्पताल परिसर में 108 एंबुलेंस में लगने वाली एमडीटी डिवाइस चोरी हो गई थी। ए बुलेंस चालक कमलेश पिता कालूराम राठौर निवासी पद्मावती एवेन्यू ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और बताया कि डिवाइस ऑनलाइन काम करती है जिसमें जीपीएस सिस्टम भी लगा है। पुलिस मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू की थी। इस बीच सोमवार-मंगलवार रात को बदमाश ने चोरी की डिवाइस को चालू कर लिया। जिसकी लोकेशन 108 ए बुलेंस के हेड ऑफिस भोपाल को मिल गई।

डिवाइज शाजापुर रेलवे स्टेशन पर होना सामने आते ही पुलिस को जानकारी दी गई। कोतवाली पुलिस ने शाजापुर जीआरपी से संपर्क कर बदमाश को पकडऩे के लिये कहा। जीआरपी के जवानों ने लोकेशन के आधार पर बदमाश को कुछ देर की तलाश के बाद पकड़ लिया। बदमाश नागदा का रहने वाला आशिक मंसूरी होना सामने आया है। जिससे एमडीटी डिवाइस बरामद हुई है।

बदमाश को उज्जैन लाने के लिये कोतवाली थाना पुलिस की एक टीम शाजापुर रवाना की गई है। ए बुलेंस चालक ने बातया कि डिवाइस में मरीजों को लाने और ले जाने का डाटा अपडेट किया जाता है, जो ऑनलाइन भोपाल हेड ऑफिस तक पहुंचता है। डिवाइस में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है, जिससे एंबुलेंस की लोकेशन का पता चलता है, उसी लोकेशन के आधार पर बदमाश पकड़ में आया है।

Next Post

जिले के मन्दिरों परिसरों में स्वच्छता का विशेष अभियान शुरू

Tue Jan 16 , 2024
राजस्व महाअभियान : ग्रामीणों के बीच बी-1 का वाचन उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने वीसी के माध्यम से राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार राजस्व महाअभियान प्रारम्भ हुआ है। इस हेतु अपने-अपने अनुभाग में लम्बित राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाये। […]