रतलाम रेल मंडल की दो ट्रेनों का समय बदला

अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी, वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन से चलने वाली ट्रेन नं. 09384 उज्जैन – रतलाम मेमू स्पेशल और 19816 कोटा – मंदसौर एक्सप्रेस के आगमन और प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तन 22 जनवरी से रहेगा।

ट्रेन नं. 19816 कोटा मंदसौर एक्सप्रेस कोटा से 22 जनवरी से चलेगी। यह सुबह 10 बजे मंदसौर पहुंचेगी। अन्य किसी स्टेशन के लिए आगम/प्रस्थान में परिवर्तन नहीं किया गया है। ट्रेन नं. 09384 उज्जैन – रतलाम मेमू स्पेशल 22 जनवरी से सुबह 5.55 बजे उज्जैन से चलेगी। यह ट्रेन सुबह 8.30 बजे रतलाम पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

रतलाम मंडल से होकर चलने वाली दो ट्रेनें, पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर – नरकटियागंज खंड में दोहरीकरण के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ट्रेन नं. 19037 बांद्रा टर्मिनस बरौनी एक्सप्रेस, 17 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से चलने वालीवाया सगौली – रक्सौल -सीतामढ़ी -मुजफ्फरपुर चलेगी। ट्रेन नं. 19038बरौनी बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 18 एवं 19 जनवरी को बरौनी से चलने वाली वाया मुज्जफ्फरपुर -सीतामढ़ी -रक्सौल- सगौली चलेगी।

वाराणसी – इंदौर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच

ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को लेकर रतलाम मंडल इंदौर से वाराणसी के बीच चलने वाली इंदौर -वाराणसी एक्सप्रेस मेंथर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाया जाएगा। ट्रेन नं.20413 वाराणसी इंदौर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में 16 से 30 जनवरी तक और ट्रेन नं. 20414 इंदौर वाराणसी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस में 17 से 31जनवरी तक थर्ड एसी श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

इसी तरह ट्रेन नं.20415 वाराणसी इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस में 21 से 28 जनवरी तक और ट्रेन नं. 20416 इंदौर वाराणसी साप्ताहिक में 22 से 29 जनवरी तकथर्ड एसी का अतिरिक्त कोच लगेगा।

Next Post

भव्य स्वरूप में रहेगा इस बार विकमोत्सव

Wed Jan 17 , 2024
अभिनेत्री हेमा मालिनी और जूबिन नौटियाल देंगे प्रस्तुति, 40 दिवसीय महोत्सव 1 मार्च से 9 अप्रैल तक चलेगा उज्जैन, अग्निपथ। विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नव जागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव-2024 का शुभारंभ 1 मार्च 2024 को होगा। कार्यक्रम की पूर्णता गुड़ी पड़वा के दिन 9 अप्रैल हो […]
Vikramaditya pratima rudrasagar ujjain