दोनों को बेहोश देख मां ने भी उठाया आत्मघाती कदम
उज्जैन, अग्निपथ। खेत पर खेल रही दो मासूम बहनों ने छिडक़ाव के लिए रखा कीटनाशक पी लिया था, दोनों को बेहोशी की हालत में देख मां ने भी कीटनाशक गटक लिया। तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान दोनों मासूम बहनों की मौत हो गई। मां का उपचार चल रहा है।
माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम पैतिसिया में रहने वाली पूजा पति सरदार बंजारा (35) अपनी दो बेटी मुस्कान (3) और पूनम (5) के साथ मंगलवार को खेत पहुंची थी। जहां दोनों मासूम को अकेला छोड़ वह पानी फेरने के लिए चली गई। इस दौरान दोनों मासूमों ने खेलते-खेलते वहां रखा कीटनाशक पी लिया।
कुछ देर बाद कुएं से मां वापस लौटी तो बेटियों को बेसुध देख घबरा गई उनके पास कीटनाशक की शीशी पड़ी थी, मां को लगा कि दोनों की मौत हो चुकी है। उसने भी कीटनाशक गटक लिया। परिजनों को घटना का पता चला तो उन्हें ग्राम के ही सामुदायिक केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने तीनों की हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।
उज्जैन लाने पर मां को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया वहीं दोनों मासूम बहनों को चरक भवन भेजा गया। जहां रात में मुस्कान की मौत हो गई। मां पूजा और दूसरी बेटी पूनम की हालत गंभीर होने पर परिजन दोनों को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। रातभर चले उपचार के बाद बुधवार तडक़े दूसरी बेटी पूनम ने भी दम तोड़ दिया। मां का उपचार चल रहा है।
तीन थानों की पुलिस से जुड़ा मामला
मासूम बहनों के साथ मां द्वारा कीटनाशक पीने का मामला तीन थानों के बीच जुड़ गया है। घटनाक्रम ग्राम पेतिसिया का होने पर माकडोन पुलिस पहुंची थी। तीनों को उज्जैन लाने के बाद मासूम बहनों को चरक भवन में भर्ती किया। जहां एक की मौत होने पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम किया। दूसरी मासूम पूनम और मां पूजा को परिजन रात में निजी अस्पताल लेकर गये थे।
जहां पूनम की मौत होने पर माधवनगर पुलिस अस्पताल पहुंची। कोतवाली और माधवनगर ने जीरों पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराये है। जांच माकडोन थाना पुलिस को सौंपी जाएगी। मामले में माकडोन टीआई बीएस देवड़ा का कहना था कि मर्ग डायरी मिलने पर आगे की जांच शुरू की जाएगी।